इस साल 2023 का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण (chandra grahan) 28 अक्टूबर को लगेगा.यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण को एक खास घटना की तरह माना जाता है.
विज्ञान इस ग्रहण (chandra grahan)लगने की घटना को खगोलीय घटना मानता है पर धार्मिक दृष्टि से इसे अच्छा नहीं मानते हैं.
भारत के साथ-साथ यह चंद्र ग्रहण (chandra grahan)ऑस्ट्रेलिया यूरोप एशिया अफ्रीका अटलांटिक महासागर प्रशांत महासागर के क्षेत्रो मे भी दिखाई देगा.
कितने समय का होगा यह चंद्र ग्रहण(chandra grahan) कब शुरू होगा कब समाप्त होगा.….
तो चलिए इसे समझते हैं और जान लेते हैं कि चंद्र ग्रहण (chandra grahan)कितने समय का होगा कब शुरू होगा और कब होगा समाप्त.
तो यह चंद्र ग्रहण(chandra grahan) रात को 11बज कर 32 मिनट से शुरू हो जाएगा और 29 अक्टूबर को मध्य रात्रि 02 बज कर 24 मिनट तक रहेगा.
चंद्र ग्रहण(chandra grahan) में सूतक का समय…. क्योंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा तो सूतक भी माना जाएगा.सूतक ग्रहण पड़ने के 9 घंटा पहले लग जाता है इसलिए इस दिन सूतक लगने का समय 28 अक्टूबर को 04 बचकर 5 मिनट में लगेगा.
सूतक के समय कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए और ना ही पूजा अर्चना करनी चाहिए.
चंद्र ग्रहण के(chandra grahan) दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए…. तो इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि सूतक लगने के बाद क्या करना चाहिए और क्या-क्या नहीं करना चाहिए.
1– सूतक के दौरान ना तो भोजन बनाना चाहिए ना ही भोजन खाना चाहिए.
तो भोजन ना तो खाएं और ना ही इस समय बनाए. बच्चे बड़े बुजुर्ग या बीमार व्यक्ति भोजन कर सकते हैं.
2– इस समय सूतक लगने के कारण घर के मंदिर में पर्दा लगा देना चाहिए. पूजा नहीं करनी चाहिए.भगवान की मूर्ति तस्वीर नहीं छूनी चाहिए.
3– अगर आपके घर में तुलसी का पौधा लगा है तो सूतक के समय तुलसी की पूजा ना करें. ना ही तुलसी को छुए और ना ही जल चढ़ाएं.
पहले से ही तुलसी के पत्ते तोड़कर भोजन या अन्य खाने के सामानों में डाल सकते हैं.इससे भोजन दूषित खराब नहीं माना जाता है.
4– गर्भवती स्त्रियों को ग्रहण पडते समय बहुत सावधान रहना चाहिए. घर में ही रहना चाहिए बाहर बिल्कुल नहीं निकलना चाहिए. ग्रहण के दौरान छत पर भी नहीं जाना चाहिए.
भगवान का स्मरण करना चाहिए कोई काम नहीं करना चाहिए.ग्रहण के दौरान चाकू छुरी नुकीली चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
गर्भवती स्त्रियों को यह सब खास ख्याल रखना चाहिए.
5– चंद्र ग्रहण(chandra grahan) के समय घर में या किसी से भी लड़ाई झगड़ा क्रोध नहीं करना चाहिए.
6– किसी सुनसान जगह पर जाने से बचना चाहिए. घर पर ही रहना चाहिए क्योंकि इस समय नकारात्मक चीजें हावी होने लगती हैं.
7– चंद्र ग्रहण (chandra grahan)के दौरान भगवान का स्मरण करना चाहिए मंत्रो का जाप करना चाहिए यह शुभ फलदाई होता है.
आप चाहे तो शिव पंचाक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय या महामृत्युंजय मंत्र या गायत्री मंत्र या फिर जो मंत्र जाप आप करते हो वह भी कर सकते हैं.
चंद्र ग्रहण(chandra grahan) समाप्त होने के बाद क्या करना चाहिए…..
1– जब ग्रहण समाप्त हो जाए तो पहले नहाना चाहिए. गंगा जल का छिड़काव पूरे घर में करना चाहिए.
कहा जाता है कि ऐसा करने से ग्रहण का जो प्रभाव होता है वह समाप्त हो जाता है.
2– अपने घर के मंदिर को साफ करें.लड्डू गोपाल हो तो उन्हें नहलाकर मूर्ती तस्वीर को पोंछ कर गंगाजल छिड़क कर पूजा करें.
3– तुलसी के पास दीपक जलाएं.इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
4– ग्रहण समाप्त होने के बाद गरीबों को दान करें.अन्न वस्त्र आदि जो भी आपका सामर्थ्य हो दान अवश्य करें.
5– ग्रहण समाप्त होने के बाद गाय को रोटी खिलानी चाहिए.माना जाता है कि ऐसा करने से हर प्रकार के पाप दोष दूर हो जाते हैं.
( यह लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर लिखा गया है कृपया किसी सुयोग पंडित ज्योतिष से सलाह लें )