वास्तु शास्त्र के अनुसार जूते चप्पल अगल गलत दिशा में रखे हैं तो इसका प्रभाव घर पर गलत पड़ता है

गलत दिशा में रखें और बिखरे हुए जूते चप्पल आर्थिक परेशानी का कारण बनते हैं

तो चलिए समझते हैं कि हमें जूते चप्पल कैसे और किस स्थान पर रखना चाहिए...

2-- घर के दरवाजे पर जूते चप्पलों का ढेर बनाकर ना रखें यह भी एक तरह का दोष होता है

3-- बिखरे हुऐ इधर-उधर पड़े हुए जूते चप्पल घर में लड़ाई झगड़ा और कलह का कारण होते हैं

इसका मानसिक शारीरिक आर्थिक नुकसान होता है

4-- वास्तु के अनुसार जूते चप्पलों को साफ करके पहनना चाहिए इस से नकारात्मकता दूर होती है

जूते चप्पल कभी भी उल्टे ना रखे हैं इन्हे सही से लगा कर रखना चाहिए