शिक्षा व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है इसके बिना कुछ भी नहीं है शिक्षा से हमें ज्ञान प्राप्त होता है

पर कभी-कभी बच्चों को मन पढ़ाई में नहीं लगता है

ऐसे में आप वास्तु के अनुसार बदलाव करें ताकि बच्चे का भविष्य बन सके

इसी दिशा में उनकी पढ़ने वाली टेबल भी होनी चाहिए

2-- इससे बुद्धि का विकास होता है स्मरण शक्ति बढ़ती है पढ़ने में मन लगता है

3-- पढ़ने वाली टेबल पर अपने इष्ट देव की मूर्ति या  तस्वीर रखना शुभ होता है

4-- उनका स्मरण करके पढ़ाई की शुरुआत करने से पढ़ने में मन लगता है पढ़ाई से संबंधित समस्या दूर होती है

5-- पढ़ने वाली टेबल पर झूठi ना रखें खाना ना खाएं इससे पढ़ाई में मन नहीं लगता है मन भटकने लगता है

6-- स्टडी टेबल को साफ रखें किताबों को बिखरा कर ना रखें कागजों को फाड़ फाड़ कर ना रखें रोज सफाई करें

7-- टेबल पर अगर घड़ी रखी है तो ध्यान रखें कि वह चल रही हो बंद ना हो बंद घड़ी पढ़ाई मे बाधक होती है

बच्चों के ना पढ़ने से आप परेशान हो चुके हैं तो आप सही दिशा में उनका टेबल आदि सब रख कर देखें