Sunday, September 8, 2024
HometipsMotivation--सपने (sapne)सच करने हैं तो मेहनत करिए हकीकत समझिए

Motivation–सपने (sapne)सच करने हैं तो मेहनत करिए हकीकत समझिए

आजकल बच्चों को सफलता धन सुख सब कुछ तुरंत चाहिए. इसका कारण भी है.ऑनलाइन प्लेटफार्म में

सपने(sapne) कुछ ज्यादा ही बेचे जाते हैं.

जिसे सच मानकर आजकल के युवा सपने(sapne) देखना शुरू कर देते हैं और हकीकत से अनजान रहते हैं उन्हें लगता

 है कि…

 हम इस काम को करेंगे तो,तुरंत ढेर सारे पैसे आएंगे

 पैसे आएंगे तो सारी ज़रूरतें सारे सुख खरीद लेंगे.

थोड़ी सी कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली

 तो फिर निराश हो जाते हैं.

 पर हकीकत इससे अलग है क्योंकि बिना मेहनत बिना धैर्य और बिना संयम के कुछ भी नहीं मिलता है.

 सपने (sapne)पूरे करने हैं तो मेहनत करनी है भरपूर मेहनत कठिन मेहनत दिन रात मेहनत तब कुछ हासिल होगा.

 क्योंकि मेहनत रंग जरूर लाती है असफलता का मतलब यह नहीं होता है कि आप सफल नहीं होंगे जरूर सफल होंगे.

एक दिन सब हकीकत होगा पर मेहनत से.सिर्फ सपने(sapne) देखने से या सुनकर सपने सजाने से नहीं.

 पर तब जब आप हिम्मत न हारें बीच में अपना लक्ष्य ना छोड़कर भागे. हर दिन निरंतर मेहनत करते रहें

 असफलता से घबरा कर रुके नहीं. फिर सफलता पाने

के लिए प्रयास करते रहे.तब अवश्य सारे सपने सच होंगे.

 आपने पढ़ा आपने देखा और आपने सुना और बिना सोचे सच मान लिया और सजा लिए सपने (sapne)ढेर सारे देख लिए  ढेर सारे ख्वाब.

 जरूर देखिए पर हकीकत की समझ रख कर सपने (sapne)देखिए.क्योंकि सपने(sapne) कहने सुनने देखते रहने से नहीं सच होते हैं.

सपने(sapne) सच होते हैं वास्तविकता की दुनिया में जीने से वास्तविकता की सच्चाई समझने से. और निरंतर बिना रुके मेहनत करते रहने से.

 जिस दिन सपने (sapne)की पूर्ति के लिए सोच समझ और  वास्तविकता समझ ली. उस दिन आपके सारे सपने(sapne) सच होंगे…और सफल होने से आपको कोई नहीं रोक पाएगा.

 क्योंकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आप ने यूट्यूब पर सपने दिखाने वाले वीडियो देखें कहीं पढ़ लिया कहीं सुन लिया किसी ने आपको बताया.

और आपने सोचा…अरे उस के पास बहुत पैसे हैं वह

बहुत सफल है. पता नहीं कहां से पैसा आ रहा है आदि आदि.

 पर हकीकत जानना बहुत जरूरी है.क्योंकि एक ही दिन में कोई सपना(sapne) सच नहीं होता है.इसके पीछे उनकी कठोर मेहनत लगन धैर्य संयम होगा जब वह सफल हुए होंगे.

 जिसे आपने समझा नहीं सिर्फ सुना और सच मान लिया

 इस बात को कुछ यूं भी समझ सकते हैं.अपने आप को समझाने के लिए अपने सपने(sapne) पूरे करने के लिए….

 ठीक वैसे ही जैसे कोई बच्चा स्कूल में पढ़ता है पूरे 1 साल पूरी 1 साल मेहनत करता है और आपने देखा होगा. देखा ही क्या आपके साथ भी हुआ होगा क्योंकि यह सब के साथ होता है.

 कभी टेस्ट में ज्यादा नंबर कभी कम तो कभी जीरो. परीक्षा में बैठे जितनी मेहनत की उतने नंबर नहीं आए.आये कभी कम तो कभी ज्यादा.

 कुल मिलाकर जो भी रिजल्ट आया.. पर  रिजल्ट आया आपका पूरे 1 साल के बाद 1 साल मेहनत करने के बाद.

 हमने पूरे 1 साल इंतजार किया रिजल्ट पाने के लिए तब हमने जल्दबाजी नहीं की. ना घबराए निरंतर 1 साल तक पढ़ते रहे इंतजार करते रहे.

 तब क्या आपने सोचा था कि नहीं चार दिन पढ़ तो लिए अब पास हो जाए ऐसा कभी नहीं होता है.

क्योंकि कहने का मतलब यहां पर यह है कि सपने (sapne)तुरंत सच नहीं होते हैं उन्हें पूरे करने के लिए लगन से मेहनत चाहिए.संयम धैर्य चाहिए तब सपने सच होते हैं.

सपने(sapne) सच में सच होते हैं यह सच है आप मत घबराए  आगे बढ़िये.आपको जो बनना है जो करना है पहले

ठान लीजिए.

अगर आपने ठान लिया कि मुझे अपना लक्ष्य पूरा करना

 है मुझे अपना सपना(sapne) पूरा करना है तो अवश्य सपने पूरे होंगे.

किसी को देखकर किसी को सुनकर या फिर किसी के कह ने में आकर कुछ ना करें बल्कि अपने दिल की सुनें.

 अपने मन की सुने सोचे समझे तब कदम आगे बढ़ाये. क्यों कि उसकी क्वालिटी और आपकी क्वालिटी अलग-अलग है आपकी सोच उसकी सोच अलग-अलग है.

 क्योंकि सब की इच्छा सपने परिस्थिति सब अलग-अलग होती है खाली पीली सपना ना देखें.

 लेकिन अगर आपको उसके जैसा बनना है उसी काम

 को करना है तो पहले समझिए. क्योंकि चाहत तो

हमारी है ना तो उसी की तरह मेहनत कीजिए.

 सब से पहले खुद को पहचानिए समझिए आप क्या चाहते हैं क्या बनना है.

 हमें अपनी पसंद चाहत जैसा चाहना है वैसा ही करना

 है पूरी मेहनत लगाकर संयम धैर्य के साथ आगे बढ़े.

 यकीन मानिए जिस दिन आपके अंदर मेहनत संयम

 धैर्य समझ सोच आ गई.उस दिन आपके सपने जरूर

 सच होंगे.

 आप जो चाहोगे जो बनना है वह अवश्य ही होगा.बस बीच में घबराकर भागे ना.घबराकर अपने लक्ष्य से

 भटके ना क्योंकि किसी को जल्दी तो किसी को कुछ

 देर से सफलता मिलती है.

  सपने जरूर सच होते हैं बस उठिए हारिये मत.असफल  होने के बाद भी अपने सपने पूरे करने के लिए फिर से कोशिश कीजिए.

 फिर देर किस बात की उठिए चलिए और फिर से दौड़ लगाइए अपने सपनों को पूरा करने के लिए.

 आपको मेरा यह लेख कैसा लगा कृपया कमेंट जरुर करें.

 धन्यवाद !!!!!  🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments