छुट्टियां होते ही बच्चे भाग दौड़ उधम मचाने में व्यस्त हो जाते हैं.लेकिन जल्दी खेलते खेलते वह बोर होने लगते हैं. ऐसे मे माता-पिता भी बच्चों को छुट्टियों (chuttiyon)में परेशान हो जाते हैं.
एक ही प्रकार का खेल उनके अंदर उबन पैदा कर देता है इससे बच्चों का मन छुट्टियों (chuttiyon)में नहीं लगता है.
ऐसे में बच्चों के लिए क्यों ना ऐसा कुछ किया जाए कि वह खुश भी हो जाए और बिजी भी रहें और कुछ सीख भी लें अपनी छुट्टियों (chuttiyon)में.
तो पेरेंट्स ऐसा क्या करें कि,बच्चे इन छुट्टियों (chuttiyon)में खुश रहे कुछ नया करें. कुछ नया सीखे ताकि उनकी छुट्टियां अच्छे से बीत जाए.
हर बच्चे की पसंद अलग-अलग होती है.ऐसे में अपने बच्चों की पसंद के अनुसार ही उन्हें छुट्टियों (chuttiyon)में वही सब कुछ सिखाएं जो उन्हें करना पसंद है ना कि अपनी मर्जी से कुछ करना या सिखाना.
बच्चों की पसंद का उन्हें काम कराएंगे या सिखाएंगे या सिखवाएंगे तो
वह अच्छे से करेंगे और मन लगा कर सीखेंगे करेंगे और छुट्टियां भी अच्छे से बीतेगी.
तो चलिए बच्चों को छुट्टियों (chuttiyon)में कुछ सिखाते हैं उन की पसंद का उनकी छुट्टियों (chuttiyon)में…
1– उनकी पसंद के क्लास कोचिंग में दाखिला करवाएं उनकी छुट्टियों (chuttiyon)में.. इन छुट्टियों (chuttiyon)में बच्चों को जो पसंद है उस क्लास में उनका एडमिशन करवायें.
हर बच्चे की पसंद अलग-अलग होने के कारण किसी को डांस किसी को सिंगिंग किसी को गिटार या जो पसंद हो जान कर समझ कर उन्हें वह
क्लास ज्वाइन करवा दे.
ऐसे में वह अपनी छुट्टियां भी अच्छे से एंजॉय करेंगे और अपनी पसंद का कुछ सीखेंगे भी बच्चा भी खुश और पैरेंट्स भी खुश और छुट्टियां भी वसूल.
2– बच्चों का चित्रकारी सिखाएं… बहुत से बच्चों को ड्राइंग करना बहुत पसंद होता है. वह हर वक्त कॉपी लेकर उनमें आड़ी तिरछी रेखाएं बनाते रहते हैं.ऐसे में आप उनके साथ बैठ कर
चित्र कार्टून आदि बनवाए.
उन्हें ऐसा करना अच्छा भी लगेगा और वह कुछ सीखेंगे भी ऐसे में आप भी परेशान नहीं होगी और भाग दौड़ भी नहीं होगी और छुट्टियां भी अच्छे से बीतेगी और बच्चे का मन भी लगा रहेगा छुट्टियों मे.
3– गार्डनिंग सिखाए इस बार छुट्टियों में… बच्चों को छुट्टियों में शैतानी से बचाने के लिए उन्हें गार्डनिंग भी सिखा सकते हैं.ऐसे मे आप उन्हें प्रकृति का महत्व समझा सकती हैं.
और प्रकृति के करीब रहना भी.. प्रकृति की रक्षा सुरक्षा से संबंधित बातें बता सकती हैं.किस प्रकार से हमारे पेड़ पौधे हमारे के लिए फायदेमंद है और किस प्रकार से यह हम सब आप सब के लिए जरूरी हैं.
ऐसी बातें वह उत्सुकता से सीखेंगे और समझेंगे भी ऐसे में आप भी खुश और बच्चे भी खुश होंगे और छुट्टियां बेहतरीन हो जाएगी इस से.
4– किस्से कहानी पढ़ाइए या सिखाइये… बच्चों को किस्से कहानी सुनना और पढ़ना बहुत पसंद होता है.ऐसे में आप उन्हें दोपहर के समय या शाम के समय बैठ कर पशु पक्षी परी आदि की कथा सुनाइए.
पढ़ने वाले बच्चों को किस्से कहानियों की किताबें लाकर दीजिए पढ़ने के लिए. ऐसे में बच्चे खुश होंगे और छुट्टियों में व्यस्त रहेंगे और यह सब आप को भी अच्छा लगेगा.
5– व्यायाम योग सिखाइये या सिखवाइये… बच्चों को शुरू से स्वास्थ्य के प्रति सजग कीजिए.उन्हें बताइए कि स्वस्थ रहना कितना जरूरी है.स्वस्थ व्यक्ति की हेल्दी लाइफ स्टाइल के संबंध में उन्हें इसका महत्व समझाइए.
ताकि वह बार-बार बीमार होने से भी बचे और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे. उन्हें योग एक्सरसाइज करना सिखाए.शारीरिक गतिविधि करवाइए.उन्हें समझाइए.
आप उनकी पसंद का कुछ भी डांस सिंगिंग कंप्यूटर क्रिकेट जूडो कराटे चित्रकारी आदि कुछ भी सिखाइए जो उन्हें पसंद हो.उन की पसंद का हो.
इस प्रकार से आप अपने बच्चों को छुट्टियों में कुछ नया सिखाएं उन्हें समझाएं अच्छी शिक्षा दें.उन्हें जागरूक करें उनके मनपसंद काम को उन्हें करने दें.
ऐसा करना उन्हें अच्छा लगेगा और भी व्यस्त भी रहेंगे कुछ सीखेंगे और इससे आपकी परेशानी भी बचेगी. बच्चे कुछ नया सीख रहे हैं अच्छा कर रहे हैं देखकर आपको भी अच्छा लगेगा उनकी छुट्टियों मे.