Saturday, July 27, 2024
Hometipsबालों (hair)को काला करने के लिए एक (1)तेल ही काफ़ी है

बालों (hair)को काला करने के लिए एक (1)तेल ही काफ़ी है

वैसे तो बालों(hair) को काला करने के लिए बाजार में बहुत चीजें उपलब्ध है महंगे शैंपू महंगी डाई महंगे तेल पर सब कुछ ही दिनों के लिए होते हैं और फिर, फिर से बाल (hair)वैसे की वैसे…

फिर यही मन में आता है कि क्या चीज प्रयोग की जाए की बाल(hair) नेचुरली काले हो जाएं.महंगे से महंगे प्रोडक्ट यूज करने के बाद भी बाल फिर से सफेद हो जाते हैं. क्योंकि बाहरी प्रोडक्ट का असर कुछ दिन बाद ही खत्म हो जाता है. ऐसे में कुछ ऐसा होना चाहिए जो बालों (hair)को हमेशा के लिए काला कर दें. पर क्या है वह चीज.

 बहुतों को तो बाल काला करना झंझट लगता है पर क्या करें मजबूरी है क्या करें मन नहीं है समय नहीं है पर यह लगाना

तो है..

 आपने बहुत प्रोडक्ट अपना लिए एक से एक महंगे पर 

 रिजल्ट एकदम जीरो….तो अब क्या करें

 तो बस अब प्रकृति की तरफ नजर घुमाइए बालों की हर समस्या का हल है नेचुरल तरीके से. यकीन मानिए प्राकृतिक चीजें हमारे बालों(hair) को पहले जैसा ही काला कर देंगी..

 बस धैर्य और विश्वास के साथ लगाइए ध्यान रखना होगा. इसे नियमित प्रयोग करना होगा ना कि कुछ दिन

यह कोई प्रोडक्ट नहीं है कि कुछ ही पल में आपने अपने

बालों में लगाकर फुर्सत हो जायेंगे और आपके

बाल(hair) काले हो गए. वो भी सिर्फ 5-7 दिनों के लिए..

 लेकिन प्राकृतिक चीजों की हमें आदत डालनी होगी इन्हें हमेशा लगाते रहना होगा क्योंकि यह हमेशा के लिए है

सिर्फ थोड़ी सी मेहनत करनी है.. क्योंकि बालों(hair) को काला करने के लिए एक तेल ही काफी है मेहनत करें अपने लिए समय निकाले.

 तो चलिए मैं आपको बताती हूं कि आपको क्या करना है. और कैसे करना है.

आप चाहे तो नारियल तेल ले या सरसों का तेल लें दोनों

मे से कोई भी जो आपको पसंद हो वह ले सकते हैं

अब आपको ये तैयार करना है इस प्रकार से —-

नारियल या सरसों का तेल ——100 ग्राम

मेहंदी पाउडर                  ——1चम्मच

ऑवला पाउडर                ——1चम्मच

 भृंगराज पाउडर              ——1चम्मच

 मेथी के दाने                       ——-1चम्मच 

और थोड़ी सी नीम की पत्तियाँ

 इन सब को एक लोहे की कढ़ाई में डालकर गर्म कर लें

जब यह ठंडा हो जाए तो इसे किसी सूती कपड़े में या महीन जाली की चाय की छन्नी में छाने. फिर इसे एयर टाइट जार

में या शीशी में भर लें और इसे बालों में हल्का-हल्का रोज लगाएं और लगा रहने दें..

 फिर आप जिस दिन सिर धोयें उससे पहले रात में या फिर सुबह सिर धोने से 2 घंटे पहले इस तेल की मालिश पूरे

बालों(hair) में अच्छी तरह से कर ले.

 फिर अपने बालों(hair) को धो लें आप देखेंगे कि कुछ दिन

लगातार इसके प्रयोग से आपके बालों का रंग बदलने

लगा है. आप इसे हमेशा के लिए प्रयोग करें तभी आपको इसका रिजल्ट अच्छा मिलेगा क्योंकि बालों को काला करने के लिए यह एक तेल ही काफी होगा ..यह सदा के लिए है यह तेल आपको हमेशा के लिए लगाना है.

अगर आप इस तेल को कुछ लगाकर छोड़ देंगे तो यह तेल आपको कोई फायदा नहीं पहुंचाएगा. इसलिए ध्यान रखें कि इस तेल को हमेशा ही प्रयोग करना है.

 यह तेल बालों(hair) की हर समस्या के लिए है चाहे बालों में डैंड्रफ हो चाहे खुजली हो चाहे बाल सफेद हो या बाल गिर रहे हों 

और इस तेल को हर उम्र के लोग लगा सकते हैं.. यानी कि आपके साथ-साथ कोई भी इस तेल को लगा सकता है

 जिनके बाल काले हैं वह भी इस तेल को लगा सकते हैं ताकि भविष्य में उनके बाल सफेद ना हो..

 तो आपको मेरा यह ब्लॉग कैसा लगा कृपया कमेंट करके जरूर बताएं..

 धन्यवाद!!🙏🏻🙏🏻 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments