ऊनी कपड़ों का रख रखाव अच्छे से करना जरूरी है ताकि इनमें रोयें ना निकले

लेकिन सही रखने के बावजूद रोयें निकल आए तो क्या किया जाए

तो चलिए समझते हैं और जान लेते हैं कि हम उनी  कपड़ों से निकले हुए रोयें कैसे छुड़ाएं

ताकि वह देखने में पहले जैसे एकदम नए से लगे

समतल जगह पर कपड़े को रख कर रोयें वाले स्थान पर कंघी करें इससे रोयें हट जाते हैं

2-- रेजर भी बहुत कारगर है ऊनी कपड़ों में रोयें हटाने के लिए

3--अगर आपने लिंट रिमूवर का नाम सुना हो तो इससे भी ऊनी कपड़ों से रोयें हटाए जा सकते हैं

इसे मार्केट से लाकर प्रेस की तरह कपड़ों पर चलाने से रोयें हट जाते हैं

ऊनी कपड़ों को पहन कर नहीं सोना चाहिए इससे भी रोए निकल आते हैं इससे बचें

Disclaimer- यह लेख सामान्य घरेलु जानकारी पर आधारित है