गरमा गरम पकोड़े और चाय हर किसी को पसंद होते हैं वैसे तो पकोड़े आपने कई तरह के खाए होंगे

यह बहुत कुरकुरे और टेस्टी बनते हैं एक बार खाकर बार-बार खाने को मन करेगा

1--250 ग्राम आलू इसे छिलकर लंबे पीस काट कर रख लें या फिर इसे उबले आलू मैश करके भी आप बना सकते हैं 2--200 ग्राम अरारोट जैसे आप बेसन के पकोड़े का घोल बनाते हैं बना कर तैयार करें 3-- दो हरी मिर्च बारीक कटी हुई 4-- 1 इंच अदरक का टुकड़ा बारीक कटा या घिसा हुआ 5-- हरा धनिया बारीक कटा हुआ एक चम्मच 6-- नमक लाल मिर्च स्वाद अनुसार 7-- तलने के लिए सरसों तेल या रिफाइंड

जो घोल आपने तैयार किया है उसमें आलू और सारी सामग्री मिलाकर मिक्स करें

जैसे आप बेसन दाल आदि के पकोड़े बनाते हैं वैसे ही  इसे बनाएं

इसकी सिकाई लाल रंग होने तक करें फिर इसे चाय कॉफी के साथ गरमा गरम खाएं और खिलाएं