भुने चने(bhune chane) आप ने कभी ना कभी खाए होंगे.सभी इसके स्वाद को जानते हैं.पर आपको पता है कि भुने चने स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ को भी बहुत फायदा पहुंचाता है. इसे खाने से हमारे शरीर को ढेर सारे फायदे पहुंचते हैं.
![bhune chane](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg8dHh_DOvajI2iQNQMc18DslwBNT3yJ6rMgp0ws84j1HUCyLbDrh5huEpcNpPu3DD4yIK7bMvkGU_i5nUzBZvIgeBC_pAnCTIvBT8T31PzJBBqcpmhgnc6EHf_ax3bibUTUktAegIlMltasH-7xoxdd5Qz9AmEi-RTj4HuFpB-tBAdqXITQtxFWqDx-XUP/s320/bhuna-chane-khane-ke-fayde-nuksan.jpg)
भुने चने(bhune chane) कब्ज की समस्या को दूर करता है प्यास बढ़ाता है. इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूती देता है.भुने चने बहुत सारे पोषक तत्व तथा आयरन विटामिन प्रोटीन कैल्शियम कार्बोहाइड्रेट होने के कारण यह शरीर में अनेक लाभ प्रदान करता है.
तो चलिए देखते हैं समझ लेते हैं कि भुने चने(bhune chane) खाने से हमें कौन-कौन से लाभ मिलते है… जो हमारे शरीर को बेहद फायदे पहुंचाते हैं…
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiieMi_fKncFqpMmEnIeQ3uE7xi9izxMxsCPzHxB_80dgCvhcckFXrDLDcKgRHdu3d9PcHytqoT9325cBjH9HOtpiKBl1XTVIKO2T3lfImT97kRdCSuOAtIjsgER9cC8aZwnQgMm1KlhWUNilA6uqJy6_1BvZujbkzvm_WXek0UGrtBk2zB61mLeDm5anyy/w283-h200/20230703_133455.jpg)
1– शरीर को दे एनर्जी — भुने चने(bhune chane) अगर सुबह खाली पेट खाए जाए तो यह शरीर को एनर्जी देते हैं. थकान दूर होती है और आप बिना थके अपने काम आसानी से कर सकते हैं.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgBSJfcDgRAcvVEKg46e0-r15bjQeGvKkcmXQt4k9z0Ipx82XB8R24MYWr5F9d9de8wqbZxQjS-M8YrgsfEw0r0udk4TzzFulFFHXe8T7ZAsk5d7TybG1fMr9-SlrCrlXaQxCotUob3zRZNv530faXJck2FSDq0u_ukXl9QmLuCKrZNDmjUxFJzINjrizBu/w278-h200/20230703_133540.jpg)
2– भुने चने इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करें — भुने चने(bhune chane) खाली पेट सुबह खाने से बीमारिया दूर होती है. इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करके सही करता है इम्यूनिटी मजबूत होने से बीमारियों से बचाव होता है. ये रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiV2hPx7F6Dk29lfCLjoePT_OWm7eNzsTniJ3g1czZPndZcYmpcneaY8_UA4sEkikZlAi6WlB5u_T2oUrh_4tMfDzDvrU3BJczgA7Vez07JJ0sUagE-wHWuUNURYg5O748supmJbvrj8AiUYnE7BuPHUaYTsJ4BwOq9aBHt-Q6Jo4zyxndZzTHD6xM3h3UU/w285-h200/20230703_133631.jpg)
3– वजन करे कम — अगर प्रति दिन सुबह एक कटोरी भुने चने (bhune chane)रोज खाए जाएं तो इससे वजन कम होने लगता है. मोटापे से ग्रस्त व्यक्ति अगर इसे रोज सुबह खाए तो,वजन की समस्या हल हो सकती है.इसे खाने से बार बार भूख नहीं लगती है. बार-बार खाने से बचाव होता है और पेट भरा हुआ लगता है. इस कारण से धीरे-धीरे वजन कंट्रोल होने लगता है.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgPQt4a5HpxQpb1U5VH_-SZ2C6vdQa89U-fZlSQLFnMQpYIvUxHe4u0NbdXAYyJ1QvbX1rd5ugx1BgP16BiUZb7MqcKawQQQM6ilw-X0D6fBADjpld_03B-1PvrtJEp-g99rWIjGS9I0HLuiG_ojvI8T6A4XQdTRB1Lp4d2eeUdTRIVfB_UZKInB9mHaDsq/w200-h200/20230703_133715.jpg)
4– कब्ज की समस्या होती है दूर — रोज सुबह भुने चने खाने से कब्ज की समस्या दूर होती है.पेट को आराम मिलता है.अगर आपको कब्ज की समस्या हो रही है तो भुने चने(bhune chane) खाना शुरू कर दें. यह कब्ज की समस्या को दूर करता है.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi4iVmxy_EqM-w5TFy7QMkWhQIc574N_gxLUxD1ZIYM4UuCHRq_U9SSzL_SITTNXJUHkn6snrN0Qc3AGpxlN1M34yu05lgfQ4CSA0-m7_gV_16XOoyOsNTGSv11BvvrpawWGTTwibAJqYtYO2uo_92TB7bKzBBm7gJw1a5vZjqRDHm_m3RcY0E58Rv2RguC/w281-h200/20230703_133812.jpg)
5- पाचन शक्ति को करें ठीक — भुने चने(bhune chane) खाने से पाचन शक्ति मजबूत होती है.जब व्यक्ति की पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है तो अनेक तरह की बीमारियां होने लगती है.
और पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.ऐसे में आप अगर प्रतिदिन एक छोटी कटोरी या एक मुट्ठी भुने चने(bhune chane) सुबह खाना शुरू कर दें तो इस समस्या को दूर कर सकते हैं.
6– ब्लड करे साफ — भुना चना आप के ब्लड को साफ करता है. इसलिए आप इसे प्रतिदिन खाना शुरु कर दें क्योंकि यह खून को साफ करता है. स्किन को निखारता है. स्किन से संबंधित समस्याओं से बचाव करता है और खून से संबंधित होने वाली परेशानी को भी दूर करता है. तो आप भुने चने(bhune chane) खाना शुरू कर दें और इसके फायदे उठाएं.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEipPtrSipGzjUtZfg5Rcz8MEJEQ1KAupfIKGxSIZO7UtxyWeksVT2uC7mvFJbSOBQA5by8OkUwAwnX_vBbzoF9sZgHR86XYcbSdg4XeEhdLv1wr6prLHsBLnLbr5bzdQ_eDfDnPKCdWQGu0Jc1lx2tvg3-V5I_ZOaGsj9m-PL-lJMZn5U2YBCeFuirqujZK/w200-h200/51xhMsGOthL.jpg)
7– प्यास बढ़ाता है — प्यास ना लगने की समस्या होने पर आप रोज भुने चनेbhune chane) खाना शुरु कर दे. क्योंकि जिन लोगों को प्यास बहुत ही कम लगती है उन लोगों के लिए भुना चना वरदान है.क्योंकि भुना चना खाने से प्यास लगती है.
इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है.तो कम प्यास लगने की समस्या दूर करने के लिए आप रोज ही भुना चना अवश्य खाएं.ताकि आपके शरीर में पानी की कमी ना होने पाए.
8– पुरुषों की समस्या होती है दूर — भुना चना खाने से पुरुषों की निजी समस्याएं भी दूर होती हैं प्रोटीन की भरपूर मात्रा से भरपूर होने के कारण पुरुषों के लिए फायदेमंद होता है.
पुरुषों की थकावट दूर करके स्टेमिना को मजबूत करता है.आप एक मुट्ठी भुना चना रोज खा सकते हैं यह बहुत फायदा करता है आप इसके साथ-साथ थोड़ा सा गुड भी खा सकते हैं. इससे शरीर में खून की कमी नहीं होती है.
9– हड्डियों को करें मजबूत — भुना चने के(bhune chane) साथ आप गुड़ मिलाकर भी खा सकते हैं. सिर्फ भुने चने भी खा सकते हैं और गुड़ और चना एक साथ भी खा सकते हैं ये शरीर को फायदा पहुंचाता है और परेशानियों से बचाता है.
यह हड्डियों को मजबूत करता है.गुड़ चने दोनों मे ही कैल्शियम पाया जाता है जो हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है और हड्डियों को कमजोर होने से बचाता है उन्हें मजबूती प्रदान करता है.
( यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है.)
धन्यवाद!! 🙏🙏🙏🙏🙏