फिटकरी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है
पहले लोग फिटकरी का प्रयोग चोट छाले आदि में करते थे जो बहुत फायदा पहुंचाते थे
ऐसे ही फिटकरी के कुछ उपाय भी बहुत कारगर हैं जो आपकी समस्या दूर कर सकते हैं
फिटकरी के उपाय रुक बिगड़े काम बनाते हैं तो चलिए देखते हैं कि फिटकरी के अचूक उपाय क्या है...
1-- अगर घर में कुछ ना कुछ परेशानी बनी रहती है तो थोड़ी सी फिटकरी पानी मे मिलाकर नहाए
2--अगर आपकी दुकान व्यवसाय नहीं चल रहा है परेशानी है तो फिटकरी का एक टुकड़ा लेकर काले कपड़े बांधकर दुकान के मेंन गेट पर टांगे
इससे दुकान पर अगर नजर लगी होगी तो वह भी दूर होगी और दुकान चलने लगेगी
3-- धन नहीं आ रहा है तो धन की चाहत के लिए फिटकरी से दांत साफ करें
4-- वास्तु दोष दूर करने के लिए फिटकरी का टुकड़ा घर के कोने में और बाथरूम में रखें
इस से नकारात्मकता दूर होती है घर में सुख शांति सकारात्मकता आती है
5-- अगर किसी को नजर लगी है तो उसके ऊपर से 7 या 11 बार वार कर इसे जला दें इस से नजर दोष दूर होगी
( यह लेख सामान्य घरेलू जानकारी पर आधारित है)
CHECKOUT OUR OTHER ARTICLES ON www.hindimulti.com