Sunday, October 6, 2024
Homeupaayvastu-घर में लगाएं 5 शुभ पौधे (plants)

vastu-घर में लगाएं 5 शुभ पौधे (plants)

 घर के आसपास हरियाली(पेड़-पौधे) होने से प्रदूषण नहीं होता है, ऊपर से

घर में पौधे(plants)लगाने से मन को सुकून और सुख शांति मिलती है.

 ही है स्वास्थ्य भी अच्छा होता है..

 घर में लगे पौधे(plants) मन को सुकून तो पहुंचाते ही हैं. तो वहीं यह

घर के माहौल को सकारात्मक बनाते हैं.और यही पौधे घर

में सुख शांति भी लाते हैं..

वास्तु के अनुसार कुछ पौधे(plants) ऐसे भी होते हैं जिन्हे अगर हम

घर पर लगा लें तो घर मे सुख समृद्धि और तरक्की भी आने

 लगती है यह आपका भाग्य भी बदल सकते हैं..

Plants

plants

 अशोक वृक्ष — शास्त्रों के अनुसार अशोक वृक्ष को घर के

मुख्य द्वार पर लगाना चाहिए. कहते हैं कि जहां अशोक

का वृक्ष लगा होता है उस घर में शोक  नहीं हो सकता है.

क्योंकि इसका नाम ही अशोक है.यानी कि हर शोक को हर लेने वाला. अशोक वृक्ष वास्तु दोष दूर करता है तो वही यह बिना

विघ्न के हर कार्य  बनाता है. इसे लगाने से घर में सुख समृद्धि

 आती है हर समस्या दूर होती है..

 इस वृक्ष को उत्तर दिशा में लगाना चाहिए..

Plants

मनी प्लांट — मनी प्लांट का पौधा(plants) घर में धन सुख समृद्धि को अपनी ओर आकर्षित करता है. कहा जाता है कि जहां मनी प्लांट लगा हो वहां धन की कमी हो ही नहीं सकती है.सुख सौभाग्य और धन को लाने वाले मनी प्लांट को दक्षिण पूर्व में रखना चाहिए..

तुलसी का पौधा(plants) — अपने हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे(plants) का बहुत महत्व है.

इसे बहुत सौभाग्यशाली और पवित्र मानते है.आपने बहुत

घरों मे देखा भी होगा या आपके यहां लगा भी होगा.अगर नहीं

लगा है तो, इसे जरूर लगाएं यह बहुत फायदेमंद होता है. इसे

लगाने से वास्तु दोष दूर होता है,और घर में नकारात्मकता दूर

होती है..  

 इसे घर में लगाने से सुख शांति और समृद्धि आ जा ती है.इसको आप

उत्तर या

उत्तर पूर्व या फिर पूर्व दिशा में लगाएं..

बांस का पौधा — वास्तु के अनुसार बांस का पौधा घर में लगाने से सुख समृद्धि आती है. नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है,और वास्तु दोष भी दूर होता है. यह भी बहुत शुभ माना जाता है इसलिए आप इसे अपने ऑफिस या घर में डेस्क के ऊपर रख सकते हैं . इसको लगाने

पर आर्थिक स्थिति सुधरती है. इसे पूर्व दिशा में लगाना चाहिए..

हरसिंगार का पौधा — हरसिंगार का पौधा घर में लगाने से

सुख शांति तो आती ही है.लेकिन इससे वास्तु दोष और

 पितृदोष  भी समाप्त होता है. इसे घर में लगाने से मां लक्ष्मी

का स्थाई निवास होता है. हरसिंगार के फूलों की महक बहुत

अच्छी होती है इससे तनाव दूर भी होता है,तथा परेशानियां

समाप्त होती हैं.हरसिंगार के पौधे को उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए..

आपको मेरा ये ब्लॉग कैसा लगा.कृपया कमेंट करके जरूर

बताएं..

  धन्यवाद!!🙏🙏

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments