चेहरे का सांवलापन दूर करने के लिए आपने बहुत सारे प्रोडक्ट यूज किए होंगे.अबकी बार आप कुछ घर का सामान प्रयोग करके अपनी स्किन को हेल्दी और जवां बनाएं. besan doodh haldi face pack.पुराने जमाने में जब कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं थे तो हमारी दादी नानी इन्हीं घरेलू सामानों के द्वारा अपने रंग रूप को निखारती थी.

क्योंकि यह प्राकृतिक होते थे और फायदा भी पहुंचाते थे. यह इतना ज्यादा फायदे पहुंचाते थे कि आज भी बहुत से घरों में इन सामानों का प्रयोग करके चेहरे को निखारा जाता है.
सांवली स्किन का सांवलापन दूर किया जाता है. हमारे किचन में ही बहुत सी चीज मौजूद है पर इस बार हम तीन चीजों besan doodh haldi का प्रयोग करके अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ाएंगे ..
(चेहरे के निखार के लिए किचन में मौजूद और सामानों से संबंधित नुस्खे आगे ब्लॉग में मिलेंगे ताकि आप अपने चेहरे की खूबसूरती घरेलू नुस्खे से बढ़ा सके )

यह तीनों ही चीज महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी यूज कर सकते हैं क्योंकि आजकल के समय में महिलाएं अपनी सुंदरता का प्रति सजग है तो पुरुष भी अब इसमें पीछे नहीं है.तो यह नुस्खा आप दोनों के लिए ही है और इस नुस्खे को आप दोनों जरूर आजमा कर देखें.
तो चलिए समझते हैं कि, हम बेसन दूध हल्दी (besan doodh haldi)को किस तरह से प्रयोग करें कि जल्द से जल्द हमारा चेहरा फूलों की तरह निखार जाए और आपके चेहरे से संबंधित जो भी परेशानी हो वह भी दूर हो जाए.
यह नुस्खा एकदम नेचुरल है और आपके चेहरे के लिए फायदेमंद है सेफ है.
एक कटोरी में एक चम्मच बेसन चार चम्मच कच्चे दूध के साथ एक चुटकी हल्दी डालिए फिर इसे अच्छे से मिक्स कर लें अब ये आपका (besan doodh haldi)नेचुरल फेस पैक तैयार हो गया है अब इसे इस प्रकार से अपने चेहरे पर लगाये…. सबसे पहले चेहरे को साफ पानी से धो ले.
फिर इस फेस पैक को पूरे चेहरे पर ब्रश की सहायता से लगा ले.अगर ब्रश ना हो तो आप इसे उंगलियों की सहायता से भी लगा सकते हैं. करीब 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दे जब 15-20 मिनट हो जाए तो फिर ताजा पानी से चेहरे को ठीक से धो लें.
इसे आप हफ्ते में तीन-चार बार तक लगा सकते हैं. यह आपके चेहरे को निखार कर सुंदरता को बढ़ाएगा इसके अलावा अगर आप इसे(besan doodh haldi)face pack लगाते रहते हैं तो यह कई प्रकार से आपके चेहरे को फायदा पहुंचाएगा और आपकी स्किन प्रॉब्लम को सॉल्व करेगा.
तो चलिए यह भी समझ लेते हैं कि यह क्या-क्या फायदा पहुंचाएगा और क्या-क्या परेशानी दूर करेगा…..

1– अगर आप इसे लगाते हैं तो, यह आपके पिंपल की समस्या जल्द दूर करेगा. इस (besan haldi doodh)फेस पैक को जब आप तैयार करें तो इसमें थोड़ा सा चंदन घिस कर इसमें मिला ले और तब इसे लगाये. इससे आपकी पिंपल की समस्या जल्द दूर हो जाएगी.इसे हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर लगाये तीन बार भी लगा सकते हैं.

2– बहुत से लोगों को टैनिंग की समस्या हो जाती है इसके लिए वह कई तरह के प्रोडक्ट यूज करते हैं पर कोई फायदा नहीं होता है. तो परेशान ना हो आप की यह समस्या भी इस फेस पैक से दूर हो जाएगी.टैनिंग की समस्या दूर करने के लिए जब आप यह(besan doodh haldi) फेस पैक बनाएं तो इसमें आप आधा चम्मच नींबू का रस भी मिला लें.
इस फेस पैक को हफ्ते में कम से कम दो या तीन बार लगाये. आप देखेंगे कि इसके कुछ दिन के प्रयोग से आपकी टैनिंग की समस्या भी दूर हो जाएगी.
3– इसे (besan doodh haldi)face pack आप जब चेहरे पर लगाएंगे तो आपके चेहरे से संबंधित कई समस्या चेहरे में जलन खुजली कालापन मुंहासे आदि का समाधान होगा. क्योंकि यह सारी चीज दूध बेसन चंदन पाउडर हल्दी नींबू नेचुरल चीज हैं
जो आपके चेहरे के लिए फायदा ही करेंगे. लेकिन अगर आपको चेहरे से संबंधित कोई समस्या है तो कृपया डॉक्टर से सलाह अवश्य लें.
(यह लेख सामान्य जानकारी पर लिखा गया है आप चाहे तो यूज करने से पहले स्किन के डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं.)
धन्यवाद !!!!! 🙏🙏🙏🙏🙏