झाइयां यानी कि काले दाग अगर आपके चेहरे पर पड़ जाए तो चेहरे की सुंदरता कम कर देती है.
अगर आप भी झाइयों से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपाय आजमाएं.
घरेलू उपायों से भी इसे हम ठीक कर सकते हैं.
1-- आलू का रस निकालकर झाइयों के स्थान पर लगाएं जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी से धो लें.
इसे हफ्ते में तीन चार बार लगाएं झाइयां दूर होंगी.
2-- संतरे के छिलके को लेकर उसमें से रस निकालकर झाइयों पर रोज रगड़े.
ऐसा करने से भी कुछ दिन में झाइयां दूर हो जाती हैं.
3-- मुल्तानी मिट्टी में कपूर मिलाकर लगाएं इससे भी आपकी झाइयां दूर होंगी.
4-- एक चम्मच शहद लेकर उसमें आधा चम्मच नीबू रस मिक्स करके झाइयों पर लगाएं.
जब यह सूख जाए तो चेहरा धो लें यह भी झाइयां दूर करने में सहायक है.
5-- झाइयों पर नियमित ताजी मलाई लेकर मालिश करें.
ऐसा प्रतिदिन कुछ दिन तक करें इससे भी झाइयां दूर होंगी.
6-- झाइयों में एलोवेरा जेल लगाएं इसे रात में लगाएं.
सुबह धो ले कुछ दिन तक नियमित लगाएं इससे झाइयां दूर हो जाती हैं.
( यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है )