नाश्ते में नमकीन सेवई बच्चे बड़े सभी को पसंद आती हैं

यह सभी को पसंद आने वाला नाश्ता है

बच्चों को लंच में भी रख सकते हैं बच्चों को पसंद भी आए और बच्चों का पेट भी भर जाए

तो चलिए बनाते हैं नमकीन और टेस्टी नमकीन सेवई...

इसे बनाने के लिए चाहिए यह आवश्यक सामग्री

1-- 1कटोरी सेवई या जवा भुनी हुई 2-- एक आलू एक गाजर एक टमाटर छोटे पीस काट कर रख ले 3-- एक हरी मिर्च थोड़ा हरा धनिया बारीक काट कर रख ले 4-- आधा चम्मच राई और अजवाइन दाने 5-- आधा चम्मच हल्दी पाउडर 6-- आधी कटोरी उबली हुई हरी मटर 7-- लाल मिर्च पाउडर नमक स्वाद अनुसार 8-- एक बड़ा चम्मच सरसों का तेल

अब गैस जलाकर कढ़ाई चढ़ायें सरसों का तेल पकाए यह हो जाए तो राई और अजवाइन डालें

हल्दी डालकर कटी हुई सब्जियां डाल दें और चला कर 5 मिनट के लिए प्लेट से ढक दें

5 मिनट बाद प्लेट हटाकर सेवई डालकर एक कटोरी पानी डालकर चला कर ढक दें

बीच में खोलकर चेक कर लें सारे मसाले हरा धनिया सहित डाल दें हल्के हाथ से मिक्स करें

अब तक आपकी सेवई हो गई होगी गरमा गरम सर्व करें और बच्चों के लंच में पैक करें