घर में लड़ाई झगड़ा तनाव परेशानियों का कारण घर में निगेटिविटी होना भी हो सकता है

इसे दूर करने के लिए इन तरीकों को आजमाएं तो सारी परेशानियां दूर होगी

1-- घर को हमेशा साफ सुथरा रखें जाले ना लगने दे

इससे घर में नकारात्मकता यानी कि नेगेटिविटी दूर होती है

2-- घर में धूप जरूर आनी चाहिए धूप आए इसके लिए कुछ देर के लिए दरवाजे और खिड़कियां जरूर खोलें

3-- सूरज की रोशनी से घर में सकारात्मक ऊर्जा अंदर आती है और नेगेटिविटी दूर होती है

4-- घर में सभी सामान व्यवस्थित रखें जैसे कि कपड़े बिस्तर जूते चप्पल आदि

5-- घर से टूटा सामान और टूटी कोई भी चीज हो तो घर से हटा दें या फिर सही करा ले ताकि नेगेटिविटी दूर रहे

6-- वास्तु के अनुसार नकारात्मकता को दूर करने में नमक सहायक होता है

इसलिए सेंधा नमक का पोछा जरूर लगाएँ

7-- प्रवेश द्वार को साफ सुथरा रखें गंदगी जमा ना होने दें