पितरों को प्रसन्न रखने से घर में सुख समृद्धि खुशियां आती हैं

लेकिन अगर यही पितर नाराज हो जाए तो घर में परेशानियां आने लगती है

इसलिए अपने पितरों को प्रसन्न रखें ताकि फालतू की  परेशानियों से बचा जा सके

उनको प्रसन्न करें उनका आशीर्वाद ले ताकि घर से सारे रोग दोष और परेशानियां खत्म हो

पितरों को प्रसन्न करने के लिए बस कुछ नियम अपनाइए ताकि पितृ आपसे प्रसन्न हो

1-- सुबह उठकर उन्हें प्रणाम करें

2-- हर अमावस्या को उनके नाम से भोजन निकाले या किसी को खिलाएं

3-- पितरों के नाम से गौशाला में हरे चारे का दान करें गाय को हरा खिलाएं

4-- कुत्ते को रोटी या बिस्कुट पापे कुछ भी हर अमावस्या को डालें

5-- उनकी तिथि पर भोजन कराएं ब्राह्मण को दान दें

6-- अमावस्या और पूर्णिमा के दिन गुड़ धूप घी से धूनी दें

7-- हर अमावस्या के दिन गरीबों को कुछ ना कुछ जरूर दें इन सभी कार्यों से पितृ प्रसन्न होते हैं और कृपा बरसाते हैं