गुड़हल (gudhal)का फूल बालों की चमक और मजबूती के लिए वरदान की तरह है और बालों से जुड़ी कई समस्या का हल भी है..
जैसे की बाल टूटते हैं झड़ते हैं कमजोर है रुखे हैं सफेद है सभी समस्या को यह दूर करता है.
गुड़हल(gudhal) के फूल का हेयर मास्क बालों की इन सारी समस्याओं को दूर कर सकता है आप अगर केमिकल युक्त प्रोडक्ट से इस समस्या को दूर करना चाहते हैं तो सब बालों के लिए नुकसान ही पहुंचाएंगे.
पर गुड़हल(gudhal) के फूल का हेयर मास्क और तेल प्राकृतिक है जो नुकसान से बचाएगा और बालों को हर तरह से फायदा पहुंचाएगा.
आप चाहती है कि आपके बाल काले घने मजबूत हो बालों की कोई भी समस्या ना हो या फिर अगर हो तो किसी प्रकार से दूर हो जाए तो आप प्राकृतिक चीजों का महत्व देना शुरू कर दें.
प्राकृतिक हर चीज बाल हो या शरीर सभी के लिए फायदेमंद है और नुकसान से बचाती है.
उन्ही प्राकृतिक चीजों में से एक है गुड़हल (gudhal)का फूल जो बालों के लिए एक वरदान की तरह है.
आयुर्वेद में भी गुड़हल (gudhal)के फूलों को बालों की समस्या के लिए वरदान बताया गया है. जब प्राकृतिक चीज हमें उपलब्ध है तो क्यों न हम इन्हें अपनायें और केमिकल युक्त चीजों से दूर रहे.
गुड़हल (gudhal)का फूल जब आप प्रयोग करेंगे तो बाल आपके सिल्की और शाइनी हो जाएंगे. क्योंकि इसमें बहुत सारे गुण न्यूट्रिशन पाए जाते हैं.
जैसे कि विटामिन सी अमीनो एसिड एंटीऑक्सीडेंट आदि पाए जाते हैं.
और अगर आपके यहां गुड़हल (gudhal)के फूल घर में लगे हैं तो आपके लिए फायदा ही फायदा है.
इसे बेकार है सूखा है खराब है सोच कर बिल्कुल ना फेके क्योंकि यह आपके बालों के लिए बहुत फायदा पहुंचाएंगे.
आप इन फूलों को एक नहीं कई तरीकों से अपने बालों के लिए प्रयोग कर सकते हैं.
तो चलिए देर ना करते हुए जान लेते हैं कि गुड़हल (gudhal)के फूलों का हम बालों के लिए किस-किस तरह से और बालों की किस-किस समस्या के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं……
1– गुड़हल (gudhal)के फूलों के पाउडर का तेल–बालों को काला करने के लिए आप गुड़हल(gudhal) के फूल के पाउडर का तेल बनाएं और इस हफ्ते में तीन बार लगाये.
आपके सफेद बालों की समस्या धीरे-धीरे सही होने लग जाएगी पर इसे लगाते रहे. कुछ दिन लगाकर छोड़ना नहीं है
इस तेल को गुड़हल (gudhal)पाउडर को मिलाकर इस तरह से बनाएं..
1– नारियल या सरसों का तेल 200 ग्राम
2– गुड़हल पाउडर दो चम्मच
3– आंवला पाउडर एक बड़ा चम्मच
4– करी पत्ता एक बड़ा चम्मच
5– हरी मेहंदी एक बड़ा चम्मच
6– आधा चम्मच कपूर पाउडर
एक लोहे की कढ़ाई में नारियल का तेल गर्म करें.फिर यह सब सामान मिला कर चला कर ढक दें.जब यह तेल ठंडा हो जाए तो छानकर एक बोतल में रख ले.
इसको हफ्ते में तीन बार प्रयोग करें यह आपके बालों को सफेद होने से रोकेगा बाल लंबे घने मजबूत करेगा.
2– जब आप लगाये मेहंदी–जब आप बालों में मेहंदी लगायें तो आप मेहंदी में त्रिफला पाउडर कॉफी रीठा के साथ गुड़हल के पाउडर को भी इस्तेमाल करें.
इससे आपके बाल काले होंगे साथ ही मजबूत सिल्की शाइनी भी होंगे और टूटेंगे भी नहीं.
3– इसका बनाएं ऐसे हेयर मास्क– बालों को टूटने झड़ने से बचने के लिए आप गुड़हल के फूलों को पीसकर बालों में लगाये.
इसके कुछ दिन प्रयोग से बालों की टूटने झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी. या फिर इसे इस प्रकार से भी बनाये.
गुड़हल के फूलों को सुखाकर या फिर ताजे फूलों को पीस लें.
फिर इसे नारियल तेल में मिलाकर लगा ले.इससे बाल लंबे होंगे और झडना टूटना भी बंद हो जाएगा. और काले घने मजबूत होंगे.
4– बालों का रूखापन करें ऐसे दूर– आपके बाल बहुत उलझते हैं रुखे हो गए हैं चमक नहीं है डल हो गए हैं तो..आप गुडहल फूल को पीसकर पेस्ट बनाएं और एलोवेरा जेल में मिलाकर अच्छे से अपने पूरे बालों में लगा ले.
जिस दिन सिर धोना है उस से 2 घंटा पहले लगा ले. फिर सादा पानी से या रीठा के पानी या शैंपू से सिर धो लें.इससे आपके बालों का रूखापन दूर हो जाएगा.इसे हफ्ते में दो बार लगाएं.
5– रुसी की समस्या को करें दूर –अगर आप डेंड्रफ की समस्या से भी परेशान हैं तो गुड़हल फूल आपकी सारी समस्या भी दूर कर देगा.
गुड़हल के पाउडर के पेस्ट को नारियल तेल मे मिला ले और उस तेल मे कपूर पीसकर डाल लें.फिर इसका कुछ दिन तक प्रयोग करें.
धीरे-धीरे इसके प्रयोग से आपके बालों से डेंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी बालों में चमक आएगी बाल मजबूत होंगे.
आप अपनी समस्या के अनुसार गुड़हल के फूल के पाउडर का इस्तेमाल करके देखिए
( यह लेख सामान घरेलु जानकारी पर आधारित है)
आपको मेरा यह लेख कैसा लगा कृपया कमेंट जरुर करें
धन्यवाद !!!!! 🙏🙏🙏🙏🙏