सभी जानते हैं की मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है
इसलिए धन के प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहिए
शास्त्रों के अनुसार माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई पाठ जाप आदि हैं
उन्हें में से एक कनकधारा स्त्रोत को माना जाता है जो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है
कहते हैं की माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कनकधारा स्त्रोत बहुत ही कारगर है
कनकधारा स्त्रोत माता लक्ष्मी का आशीर्वाद दिलाता है
कनकधारा स्रोत नियम से करने से व्यक्ति अपार सुख समृद्धि पाता है
कनकधारा स्रोत व्यक्ति का सोया भाग्य जगा देता है और धन- धान्य से पूर्ण करता है
यह पाठ घर की आर्थिक परेशानी दूर करता है सफलता के मार्ग खोलता है
इस पाठ को आप सुबह स्नान करके पूजा करके कर सकते हैं
CHECKOUT OUR OTHER ARTICLES ON www.hindimulti.com