गुरुवार यानी कि बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति देव को समर्पित दिन माना जाता है

ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस दिन कुछ ऐसे काम है जो नहीं करने चाहिए

माना जाता है कि अगर यह कार्य किया जाए तो गुरु ग्रह कमजोर होता है

भगवान बृहस्पति नाराज होते हैं परिवार में परेशानियां आने लगती हैं

लेकिन शुभ काम और अच्छे कामों के लिए यह दिन अति शुभ माना जाता है

तो चलिए जान लेते हैं कि गुरुवार यानी कि बृहस्पतिवार को हमें क्या काम नहीं करना चाहिए

2--केले की जड़ की इस दिन पूजा होती है इसलिए केला ना खाएं

3--इस दिन स्त्रियों को सिर नहीं धोना चाहिए

4--कपड़े साबुन से धोने से बचना चाहिए शैंपू साबुन नहीं लगाना चाहिए

5--महिला पुरुषों को बाल नहीं कटवाने चाहिए पुरुषों को सेविंग नहीं करनी चाहिए

6-- गुरुवार के दिन नाखून काटना भी वर्जित माना जाता है

(यह लेख सामान्य धार्मिक जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है )