सोमवार का दिन भगवान शिव(shiv) को समर्पित किया गया है कहा जाता है कि,
अगर पूरे विधि-विधान से हम भगवान शिव की पूजा करते हैं,
तो भगवान शिव(shiv) खुश हो जाते हैं और व्यक्ति की हर समस्या दूर कर
देते हैं. चाहे वह धन की हो,चाहे कर्ज की हो, या किसी भी प्रकार
की हो..
भगवान शिव(shiv) बहुत ही दयालु हैं कहा जाता है कि उनकी थोड़ी
सी उपासना से ही वह प्रसन्न होकर धन सुख समृद्धि शांति सब
कुछ व्यक्ति को प्रदान कर देते हैं..
अगर धन की समस्या है या किसी प्रकार की समस्या से मुक्ति चाहते हैं आप चाहते हैं कि,सब कुछ मेरा ठीक हो जाए तो भगवान
शिव की उपासना जरूर करें.
शिव(shiv) पुराण भगवान शिव को समर्पित है. शिव पुराण के अनुसार जो व्यक्ति भगवान शिव की पूजा करता है उसे कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है.
शिव(shiv) पुराण में मनुष्य के भले के लिए बहुत से उपाय बताए गए हैं इन उपाय को करने से आप एक नहीं कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं और सुख समृद्धि पा सकते हैं..
1– अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान हैं तो पर जल मे अछत
यानी कि चावल डालकर भगवान शिव(shiv) को उस जल को अर्पित करें
पर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि,चावल टूटे हुए ना हो चावल साबुत होने चाहिए. अगर यह नियम आप रोज करें तो जल्दी ही इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.
2– लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन पहले आप भगवान शिव को जल अर्पित फिर उनके ऊपर एक वस्त्र चढ़ा कर उस पर थोड़ा सा चावल रखकर उन्हें अर्पित करें सोमवार के दिन ऐसा करने से धन की समस्या दूर होती है और मां लक्ष्मी की कृपा होती है..
3– अगर आप चाहते हैं कि आपको भौतिक सुख सुविधा मिले
और इसमें वृद्धि होती रहे तो,आप भगवान शिव को जौ मिलाकर
जल अर्पित करें.जौ मिलाकर जल अर्पित करने से भौतिक सुविधाएं
बढ़ती हैं गेहूं का दान करें इससे कुल में वृद्धि होती है और आपसी स्नेह बना रहता है..
4– पाप दोष और शनि पीड़ा दूर करने के लिए हर रोज भगवान शिव को जल में काले तिल मिलाकर जल चढ़ाएं इससे शनि की पीड़ा कम होती है और जीवन की सभी अड़चनें दूर होती हैं और हर परेशानियों का अंत होता है..
5– शारीरिक कमजोरी या परेशानी दूर करने के लिए भगवान शिव को जल में घी मिलाकर जल अर्पित करें ऐसा करने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है और आरोग्य की प्राप्ति होती है..
6– शिव(shiv) पुराण के अनुसार जिनके संतान नहीं हैं उन्हें संतान प्राप्ति के लिए गेहूं के दाने से भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए और गेहूं के आटे के बने हुए पकवान उन्हें अर्पित करना चाहिए.इससे उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होती है और,यदि संतान को कोई कष्ट या परेशानी हो तो वह भी इस उपाय से ठीक हो जाती है..
7– अगर आप चाहते हैं कि सुख समृद्धि बनी रहे और सब कुछ
शुभ होता रहे तो हर रात रोज 11:00 से 12:00 के बीच में
शिवलिंग के सामने एक घी का दिया लगाएं. इसको रोज नियम
से करें.
इस उपाय के पीछे भी एक कथा है..कहा जाता है कि एक बार एक व्यक्ति भगवान शिव के मंदिर जाता है.वहां वो अंधकार देखकर
अपनी कमीज उतार कर जला देता है वहां रोशनी देखकर भगवान शिव उससे प्रसन्न हो जाते हैं.और उसे अगले जन्म में कुबेर का
पद दे देते हैं..
तो इतने दयालु हैं भगवान शिव शंकर.. जिन्हे सुख समृद्धि और
शांति की चाहत है और अपनी परेशानियों से मुक्ति चाहते है.
तो भगवान शिव की उपासना जरूर करें..
(भगवान शिव से संबंधित बहुत सारी जानकारियां आपको मेरे
ब्लॉग मे मिलती रहेंगी. जैसे कि रुद्राभिषेक कैसे करें. क्यों होता है
आदि)
आपको मेरा ये ब्लॉग कैसा लगा.. कृपया कमेंट करके जरूर
बताएं..
( डिस्क्लेमर–यह लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है )
धन्यवाद!!
[…] उसे एकटक देखता रह गया.. सांवली सूरत तीखे नैन नक्स बेहद लंबे बाल छरहरी काया अगर किसी […]