मंत्र जाप (mantra jaap)से व्यक्ति सफलता प्राप्त करता है.अपने आप को स्वस्थ और मजबूत पाता है.अच्छे विचार उत्पन्न होते हैं इच्छा शक्ति मजबूत होती है.
प्रति दिन कम से कम आप 10 से 15 मिनट मंत्र जाप (mantra jaap)कर सकते हैं.इसे प्रति दिन करने से आप खुद सकारात्मक परिणाम देखेंगे अपने जीवन में.
2– रोगों को दूर करने में सहायता करता है मंत्र जाप — मंत्र जाप (mantra jaap)करने से रोगों से भी मुक्ति मिलती है रोग को दूर करने में सहायक होता है मंत्र जाप क्यों कि जब मंत्र जाप किया जाता है.
तो मन धीरे-धीरे एकाग्र होता है मन की मजबूती का शरीर पर प्रभाव पड़ता है और आरोग्य की प्राप्ति होती है.ॐ का जाप बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इसे प्रति दिन कम से कम 10 मिनट जरूर करना चाहिए.
ॐ का मंत्र जाप पूरे शरीर के पर प्रभाव डालता है.
3– ईश्वर के प्रति जुड़ाव करता है मंत्र जाप — मंत्र जाप करने से व्यक्ति का जुड़ाव ईश्वर के प्रति होता है.आस्था का विकास होता है विश्वास बढ़ता है मन में आध्यात्मिकता का विकास होता है.
समस्याओं का हल होता है मंत्र जाप से ईश्वर के प्रति भावनाएं सकारात्मक होती हैं. मंत्र जाप से व्यक्ति ईश्वर से अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस करता है.
4– बुरे विचारों को दूर करता है मंत्र जाप — प्रतिदिन मंत्र जाप करने से व्यक्ति के मन में आने वाले बुरे विचार दूर होते हैं मन की एकाग्रता मस्तिष्क मजबूत करती है और सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं.
अच्छे विचार आते हैं कहते हैं कि, मंत्र जाप से अच्छे विचार आने के कारण बुरी बातें और बुरे विचार समाप्त होने लगते हैं और खुशी का अनुभव होता है.
5– बनते हैं बिगड़े काम मंत्र जाप से — प्रति दिन मंत्र जाप समय अनुसार किया जाए तो धीरे-धीरे बिगड़े काम बनने लगते हैं.व्यक्ति की सिद्धि प्राप्त होती है और सफलता प्राप्त होती है इच्छाएं पूर्ण होती हैं.
6– चिंता तनाव होती है दूर मंत्र जाप से — प्रति दिन मंत्र जाप करने से व्यक्ति की चिंता दूर होती है तनाव दूर होता है. नकारात्मक सोच विचार दूर होते हैं व्यक्ति का दुख दर्द शोक संताप दूर होता है मन भाव अच्छा होता है.
क्यों कि मंत्र जाप से व्यक्ति को स्फूर्ति और मानसिक शांति मिलती है जो कि व्यक्ति को चिंता और तनाव से मुक्त कर के मन को शांति और खुशी प्रदान करती है.
7– परिस्थितियों को संभालने की क्षमता का विकास होता है मंत्र जाप से– मंत्र जाप करने से व्यक्ति का मन हृदय मजबूत होता है इससे विषम से विषम परिस्थितियों को संभालने में सक्षम हो जाता है.
अच्छे विचारों के कारण मन में अच्छी ऊर्जा का विकास होता है सकारात्मक भाव के कारण परिस्थितियों को संभालने में सक्षम हो जाता है व्यक्ति.
मंत्र जाप के नियम — मंत्र जाप करने से पहले स्नान करके स्वच्छ कपड़े धारण करें.घर के मंदिर में बैठ कर आसान बिछा कर जब मंत्र जाप करें.
इसे सात्विक होकर करना चाहिए और एक ही समय पर प्रति दिन करना चाहिए. ऐसा करने से काम बनते हैं सकारात्मक ऊर्जा आती है आशावादी सोच का विचार बढ़ता है.
ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ती है. नकारात्मकता दूर होती है हृदय मजबूत होता है सफलता प्राप्त होती है. सुख समृद्धि आती है. खुशी और शांति का अनुभव होता है.
कैसे करें मंत्र जाप (mantra jaap)और कौन से मंत्र का जाप करें– वैसे तो बहुत सारे मंत्र है पर सबसे शक्तिशाली मंत्र ॐ को माना जाता है.
आप प्रति दिन ॐ मंत्र का जाप कर सकते हैं.इस के अलावा आप गायत्री मंत्र,बजरंगबली के मंत्र का भी जाप कर सकते हैं. सभी मंत्र पॉवरफुल है और फायदेमंद है.
Disclaimer– यह लेख सामान्य घरेलू जानकारी पर आधारित है.
धन्यवाद !!🙏🙏🙏🙏🙏