यह त्योहार दिवाली की तरह ही बहुत धूमधाम से मनाया जाता हैं.घर की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाती है.
कहा जाता है कि इस दिन यानी की होली वाले दिन पूरे विधि विधान से होलिका दहन की पूजा करनी चाहिए.
ऐसा करने से घर में सुख शांति संपत्ति आती है और आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.
परेशानियां भी दूर होती है सफलता प्राप्त होती है यश वैभव मिलता है.
खुशी के त्योहार होली (holi)पर इन कुछ कामों को करने से बचना चाहिए ताकि घर में खुशियां आए.
और सुख समृद्धि बढ़ती जाए.तो चलिए समझते हैं और जानते हैं की होली (holi)पर हमें क्या-क्या नहीं करना चाहिए…
उनका सम्मान करें उन्हें माथे पर गुलाल लगाये उन का प्यार और आशीर्वाद ले.
इस से आप के जीवन में सुख समृद्धि आएगी आपके बिगड़े काम बनेंगे घर में खुशियां आएगी.
उनका दिल दुखा कर बद्द्दुआ ना लें जिस से कि आप परेशान हो बल्कि उन से प्यार भरा व्यवहार करें.
ताकि वह खुश हो कर आप को खूब आशीर्वाद दें जो आप के जीवन में खुशियां भर दें.
2– नई विवाहित स्त्री ना देखे होलिका दहन… बड़े बुजुर्गों के अनुसार जिन का विवाह अभी-अभी हुआ है और उनकी पहली होली (holi)है.
लेकिन अगर किसी कारणवश मायके जाना संभव न हो तो घर के अंदर ही रहे.होली (holi)का जलना ना देखें इसे शुभ नहीं माना जाता है.
3– झगड़ा ना करें इस दिन– वैसे तो झगड़ा किसी दिन ही नहीं करना चाहिए यह अच्छा नहीं होता है.
होली रंगों और खुशियों का त्यौहार है हंसी-खुशी होली का त्यौहार को सभी मिल कर मनाएं.
बड़े छोटे सभी रंग और गुलाल से होली (holi)खेले झगड़ा ना करें और जबरदस्ती भी किसी को रंग न लगाये कि बेवजह ही लड़ाई झगड़ा हो.
ऐसा करने से बचे ताकि घर में रंगों का त्योहार होली ढेरों खुशियां आपके जीवन में लाये.
पति पत्नी बच्चे भी आपस में झगड़ा ना करें ना परिवार के किसी सदस्य से झगड़ा करें.
4 — मांस मदिरा या किसी भी नशे का सेवन न करें इस दिन… होली के दिन शराब या किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए.
इससे धन हानि होती है और घर में परेशानी आती है. क्यों कि इस दिन मांस मदिरा के सेवन से परेशानियां आती हैं.
क्योंकि इस दिन होलिका माता की पूजा की जाती है और किसी भी प्रकार की पूजा में शराब मांस आदि की मनाही है तो इस काम को करने से जरूर बचें.
5– मेहमानों और अपनों का स्वागत खुश होकर करें… होली के दिन घर आए
हर मेहमान का गर्म जोशी से स्वागत करें.
इस से आप के ग्रह मजबूत होंगे. उन्हें गुलाल लगा कर बड़ों का आशीर्वाद ले और बच्चों को गुलाल लगा कर उन्हें आशीर्वाद दे.
6– शुभ काम की ना करें शुरुआत… होली के 8 दिन पहले से ही होलिका अष्टक लग जाते हैं.
कहा जाता है कि इस दिन किसी भी शुभ काम या नए काम को नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है
इस दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा करें ऐसा करना शुभ माना जाता है.
7– उधार देने से बचे इस दिन… कहा जाता है की होलिका दहन के दिन किसी भी व्यक्ति को उधार नहीं देना चाहिए.
यानी की होली वाले दिन उधार देने से बचना चाहिए क्यों कि अगर आप किसी को उधार देते हैं तो धन की हानि होती है.
धन की कमी होने लगती है तो ऐसा करने से जरूर बचे.
8– गर्भवती स्त्रियां रखें इन बातों का ध्यान… कहा जाता है कि होली के दिन…
होलिका दहन के दिन गर्भवती महिलाओं को होलिका की परिक्रमा बिल्कुल नहीं करनी चाहिए.
क्यों कि गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए अच्छा नहीं माना जाता है.
इस कारण गर्भवती स्त्रियों को होली की परिक्रमा नहीं करनी चाहिए गर्भवती महिलाएं होलिका की परिक्रमा करने से बचे.
Disclaimer… यह लेख सामान्य घरेलू जानकारी पर आधारित है.कृपया किसी सुयोग्य पंडित से सलाह अवश्य लें.