हनुमान जी के भक्त लाखों करोड़ो की संख्या में हैं.हनुमान जी (hanumanji(की भक्ति करने वालों के लिए यह दिन बहुत ही खुशी का होता है.
माना जाता है कि हनुमान जी की पूजा जो भक्त सच्चे मन से करते है हनुमान जी अपने भक्तों के हर कष्ट को दूर करते हैं.
इस बार हनुमान (hanumanji)जन्मोत्सव हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा को 12 अप्रैल दिन शनिवार को 2025 को मनाया जाएगा.
क्योंकि पंचांगों के अनुसार इस बार उदया तिथि है जिसका बहुत महत्व माना जाता है.
हनुमान जी (hanumanji)राम जी के परम भक्त थे इसलिए पूरे विधि विधान के साथ इस दिन भगवान राम जी की भी पूजा परिवार सहित की जाती है.
ऐसा करने से यानी कि हनुमान जी के साथ-साथ राम जी की भक्ति पूजा करने से हनुमान जी (hanumanji)बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तों की इच्छा पूर्ण करते हैं.
बहुत से भक्त इस दिन व्रत रखते हैं तो बहुत से घर मंदिर में
रामायण सुंदरकांड आदि का पाठ करवाते हैं.
मंदिरों में इस दिन पूजा अर्चना के साथ-साथ खूब भंडारे भी होते हैं व्यक्ति अपने यथा अनुसार प्रसाद वितरित करते हैं.
हनुमान जन्मोत्सव का क्या है महत्व कैसे करें पूजा… हनुमान (hanimanji)जन्मोत्सव का हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा महत्व है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी (hanumanji)की पूजा करने से डर कष्ट दूर होता है नकारात्मक और बुरी शक्तियों का नाश हो जाता है.
शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर होते हैं आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
कितना भी बड़े से बड़ा संकट हो हनुमान जी (hanumanji)की पूजा अर्चना करने से वह संकट जरूर दूर हो जाता है.
जो व्यक्ति हनुमान जी की हनुमान चालीसा हनुमान अष्टक और बजरंग बाण का पाठ करता है.
उस व्यक्ति का कभी बुरा नहीं हो सकता है हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति के सारे काम बनते हैं सफलता मिलती है.
रोग दोष पाप नष्ट हो जाते हैं और परिवार सहित जीवन सुखमय हो जाता है हनुमान जी अपने भक्तों की रक्षा करते हैं.
हनुमान जी की पूजा इस दिन इस प्रकार से करें… सुबह स्नान करके मंदिर जाए हनुमान जी को
चोला चढ़ाएं.
गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें बूंदी के लड्डू का भोग लगायें आप बूंदी या गुड़ चना का भोग भी लगा सकते हैं.
मनोकामना की पूर्ति के लिए तुलसी की माला चढ़ाएं तुलसी दल अर्पित करें इससे भी हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं.
अपने सामर्थ के अनुसार दान करें गरीबों को भोजन भी करवा सकते हैं.
सुंदरकांड का भी कर सकते हैं या करवा सकते हैं अखंड रामायण का पाठ करवा सकते हैं यह सारे ही लाभकारी और शुभ कारी होते हैं.
इस से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं और बिगड़े काम बनते हैं मनोकामना पूर्ण होती सफलता प्राप्त होती है.
हनुमान जी के किसी भी मंत्र का 108 बार जाप करें पूजा पूर्ण करने के बाद आरती करें प्रसाद वितरित करें.
हनुमान जन्मोत्सव का शुभ समय क्या है…
हनुमान जन्मोत्सव का शुभ समय 12 अप्रैल 2025 को सुबह 3:21 मिनट से शुरू होगा जो की 13 अप्रैल को सुबह 5:51 पर तक रहेगा.
इस बार हनुमान जन्मोत्सव पर उदया तिथि होने के कारण हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025 को ही मनाया जाएगा
माना जाता है कि हनुमान जी और राम जी की सच्चे मन से सेवा पूजा करने से वे अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं.
उन्हें धन- सुख समृद्धि प्राप्त प्रदान करते हैं और उनकी रक्षा करते हैं.
तो हनुमान जन्मोत्सव पर यथा भाव तथा यथा संभव जरूर पूजा पाठ दान आदि करें.
ताकि आप के घर में भी प्रभु श्री राम और हनुमान जी की कृपा हो और घर में खुशियां आए आपकी मनोकामना पूर्ण हो.
Disclaimer… यह लेख सामान्य घरेलु जानकारी पर आधारित है.