Tuesday, March 11, 2025
HomeTravelsTravel- अगर सफ़र (safar)में चाहते हैं ना हो बेवजह परेशान तो रखें...

Travel- अगर सफ़र (safar)में चाहते हैं ना हो बेवजह परेशान तो रखें इन 6 बातों का ध्यान

सफर (safar)हर व्यक्ति अपने जीवन में जरूर करता है.कभी ना कभी कहीं ना कहीं जाना ही पड़ता है.

कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं जा रहे हैं कुछ भूल गए या कुछ सामान लिया ही नहीं या कुछ जान कर छोड़ दिया अब ऐसे में क्या करना चाहिए.
safer
 तो बस कुछ बातों का ध्यान रखें.क्योंकि सफर करते समय बहुत सी चीज सफर (safar)के दौरान जरूरत होती है ऑफिस टूर हो रिलेशन में जाना हो या फिर शादी या कहीं भी जा सकते हैं.
ऐसे में अपनी जरूरत की कुछ खास चीज जो कि हम प्रतिदिन यूज करते हैं तो वो होनी ही चाहिए.
 कई बार सफर (safar)में ऐसा होता है कि हमें ना चाहते हुए भी बेवजह पैसे खर्च करने पड़ते हैं जबकि वह सामान हमारे घर में होता है.
 और कई बार तो ऐसा होता है की जरूरत का सामान एक नहीं दो तीन तक होता है फिर बार-बार क्यों लेना अपनी रोज की जरूरत का सामान.
 तो सफर (safar)करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें. ध्यान रखेंगे तो ना बेवजह परेशानी होंगे ना ही सफर में बेवजह का पैसा खर्च होगा तो कैसे…
 तो चलिए समझते हैं और जान लेते हैं कि हमें क्या करना चाहिए. क्या रखना चाहिए कैसे तैयारी करनी चाहिए.
सफर (safar)करने से पहले ऑफिस का टूर हो चाहे घूमने जाना हो या फिर किसी भी कारण से सफर (safar)करना हो.
safar
1 –सुबह की जरूरत का सामान ध्यान से रखें — सुबह काम आने वाली चीज रखना ना भूले..जैसे कि टूथब्रश टूथपेस्ट साबुन शैंपू शीसा कंघा जरूर लेकर चले.
 ताकि आपको इनके ना रहने से किसी से ना तो लेना पड़े ना ही खरीदना पड़े यह आपकी हर सुबह काम आने वाले सामान है इसे अवश्य ही ध्यान से रखें.
2– नाश्ता और पानी है जरूरी सफर के समय– सफर (safar)करते समय भूख भी लगेगी और प्यास भी बाहर सब कुछ अपने मन का नहीं मिलेगा.
ऐसे में पानी की बोतल और हल्का-फुल्का स्नेक्स जरूर बैग में रखें ताकि भूख लगने पर आप खा सके और पानी पी सके.
और बाहर का खाना पसंद ना हो तो जरूरत अनुसार खाना भी पैक करा कर ले जाए.ताकि आप को खाने के लिए परेशान ना होना पड़े.
और आपको अपने मन का खाना भी आपके पास होने से आप को अच्छा महसूस होगा.
3– बेवजह का फालतू सामान ले जाने से बचें — जितने दिन तक आप को सफर (safar)के दौरान आपको बाहर रुकना है बस उतने ही कपड़े पैक करें.
 क्योंकि ज्यादा वजन होने से उठाने लाने ले जाने में दिक्कत होती है कभी-कभी वाहन न मिलना या इंतजाम ना हो पाने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
 इसलिए वजन को कम कर रखने की कोशिश करें.ताकि परेशानियों का सामना करने से बचा जा सके.
तो अपने आवश्यक कपड़े जैसे कि अंडरगारमेंट्स टॉवल और जितने कपड़े की जरूरत हो बस उतना ही समान अपने बैग या अटैची में पैक करें.
 जिस से आप आसानी से कहीं भी ले जा सके बिना परेशानी के.
4– दवा चल रही हो तो दवा जरूर लेकर जाएं — अगर आप किसी रोग से पीड़ित है और आपकी दवा चल रही है जिसे कि आपको रोज खाना है.
 और भूलना नहीं है तो उसे भी अपनी जरूरत अनुसार एक बॉक्स में करके रख ले.
 लेकिन अगर दवा ना चल रही हो तो भी पेन कलर दर्द का ट्यूब एंटीबायोटिक दवा जरूर रखें ताकि की बाई चांस अगर कुछ इमरजेंसी हो तो उसे लिया जा सके.
5– पैसों का रखें ख्याल — सफर (safar)पर जाने से पहले पैसों का ख्याल रखें.ए टी एम कुछ चिल्लर जरूर अपने पास रखें.
 ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से उसे यूज कर सकें क्योंकि कभी-कभी खुले पैसे ना होने से परेशानी हो जाती है तो इन बातों का भी सफर (safar)के दौरान जरूर ध्यान रखें.
6– आवश्यक कागज रखना तो बिल्कुल ना भूले — आप जब सफर (safar)पर जा रहे हो तो आवश्यक कागज जो जरूरत पड़ने ही है बिल्कुल ही ना भूले.
 ऑफिस टूर हो और ऑफिस से संबंधित कागज जरूर रखें सफर (safar)के समय आधार कार्ड उसकी फोटो स्टेट और कोई आवश्यक कागज हो जरूर रखें.
 अगर खुद के वाहन से जा रहे हो तो गाड़ी लाइसेंस और सारे कागज जरूर रखें. ताकि बिना परेशानी के अच्छे से सफर हो और जरूरत पड़ने पर यह कागज काम आ सके.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments