गुडहल (gudhal)फूल को बालों में लगाने से बाल मजबूत काले घने होते हैं.
बाल झड़ने की समस्या दूर होती है.आयुर्वेद के अनुसार गुड़हल फूल बालों के लिए फायदेमंद है क्योंकि ये प्राकृतिक होता है.
गुडहल (gudhal)फूल में पाया जाने वाला अमीनो एसिड बालों को बढ़ाने में मदद करता है.
यह स्कैल्प पर लगा कर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन को सही करता है.बालों को बढ़ाने में मदद करता है.
गुडहल फूल को तेल मे मिला कर हम इसका तेल भी तैयार कर सकते हैं.
इस का पाउडर मेहंदी में भी मिला सकते हैं.क्यों कि गुड़हल (gudhal)बालों को कई तरह से फायदा ही पहुंचाता है.
गुडहल फूल बालों को डैमेज होने से बचाता है गिरने की समस्या दूर करता है बालों को काला घना लंबा मजबूत करता है.
गुड़हल वालों को सफेद होने से भी बचाता है.ये बालों को एक ही नहीं कई समस्या दूर करता है.
तो चलिए समझते हैं जानते हैं कि गुड़हल (gudhal)पाउडर से हम अपनी किन-किन समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
कैसे हम इसे मिला कर क्या-क्या डाल कर इस का तेल भी बना सकते हैं.
किस प्रकार हम मेहंदी में किन-किन किस चीज को और मिला कर प्रयोग कर सकते हैं अपने बालों के लिए.
1– बालों को दे मजबूती गुडहल फूल.. गुडहल (gudhal)फूल बालों को टूटने से बचाता है.बालों को मजबूती देता है.
अगर इसका तेल बना कर कर हफ्ते में दो बार लगाया जाए तो इस से बाल झड़ेंगे नहीं टूटेंगे नहीं बल्कि मजबूत होंगे.
2.. बालों को करे लंबा घना और काला.. गुड़हल फूल बालों की ग्रोथ बढ़ाता है इन्हें काला लंबा घना करता है.
8-10 फूल को लेकर सरसों तेल या फिर नारियल तेल में डाल कर गर्म कर ले.फिर इसे छान कर एक बोतल में भर लें.
हफ्ते में इसे कम से कम दो बार अवश्य लगाये.नियमित इस का प्रयोग करने से ये बाल की ग्रोथ बढ़ा कर घना और लम्बा काला करता है.
3– गुड़हल से बालों का टूटना होगा कम.. गुड़हल (gudhal)फूलों के प्रयोग से बालों के टूटने गिरने झड़ने की समस्या भी दूर होती है.
आप इस समस्या को दूर करने के लिए हेयर मास्क यूज कर सकते हैं और तेल बनाकर भी लगा सकते हैं.
इस से वालों को टूटना धीरे-धीरे कम हो जाएगा.
4– गुड़हल बालों से डेंड्रफ भी हटाए.. डैंड्रफ होने पर आप गुडहल फूल का तेल लगाए.
इसे आप हफ्ते में तीन बार कुछ दिन तक नियमित लगाएं इससे आपके बालों से रुसी यानि की डैंड्रफ दूर होगी.
5– गुडहल फूल बालों में लाये चमक बनाए सिल्की.. गुडहल (gudhal)फूल का हेयर मास्क या तेल लगाने से बाल चमकदार सिल्की होते है.
इस का पाउडर मेहंदी में मिला कर लगा सकते है तेल भी बना कर लगा सकते है.
क्योंकि इसमें पाया जाने वाला प्राकृतिक तेल बालों की चमक बढ़ाते हैं बाल मुलायम करते हैं.
यूं बनाएं बालों के लिए गुड़हल का हेयर मास्क… आप गुडहल (gudhal)फूल का हेयर मास्क यूं बना कर बालों में लगाये.
8-10 गुडहल फूल को ले कर इसे पीस लें. फिर इसे बालों में मेहंदी की तरह से ब्रश की सहायता से लगा ले.
और 20 से 25 मिनट के बाद बालों को ताजा पानी से धो लें शैंपू नहीं करना है बालों को यूं ही धोना है.
इस से बाल मजबूत घने लंबे होंगे टूटेंगे भी नहीं बाल धोने के बाद तेल लगा सकते हैं.
यूं बनाएं बालों के लिए गुडहल फूल का तेल… 200 ग्राम नारियल तेल 15-20 गुड़हल के फूल ले.
अगर फूल ना हो तो आप गुड़हल फूल का पाउडर बाजार में मिल जाता है उसे लेकर आए और तेल में दो बड़ा चम्मच डाल कर 10-15 मिनट तक गर्म करें.
फिर ठंडा करके छान कर एक बोतल में भर ले हफ्ते में दो से तीन बार तक लगाएं.
इस तेल मे अगर आप चाहे तो ऑवला मेहंदी पाउडर भृंगराज एलोवेरा मिला कर भी तैयार कर सकती हैं.और बालों में लगा सकती हैं.
इसका प्रयोग हमेशा कर सकते हैं इससे बाल लंबे काले घने मजबूत होंगे टूटेंगे नहीं डेंड्रफ की समस्या भी नहीं होंगी. और इस को लगाने से बाल सिल्की और चमकदार होंगे.
Disclaimer… यह लेख सामान्य घरेलू जानकारी पर आधारित है.