लंबे बालों की चाहत लड़की हो या महिला सभी की होती है कि उन के बाल (baal)लंबे घने हो जो देखने में खूबसूरत लगे.

लेकिन बाल हर किसी के ऐसे नहीं होते हैं किसी के छोटे तो किसी के लंबे घने और कुछ ना कुछ कमी जरूर महसूस होती है.
क्योंकि लंबे बाल हैं तो काले घने चमकदार नहीं है पतले हैं कमजोर है छोटे हैं लंबे नहीं है. बेजान हैं मजबूत नहीं है.

कुछ ना कुछ कमी जरूर महसूस होती है ऐसे में क्या करना चाहिए कि बाल (baal)लंबे और घने हो साथ में चमकदार भी हों.
जो आप को बहुत अच्छे लगे.बस कुछ बातों का ध्यान रखें बालों की केयर करें खान-पान सही करें दिनचर्या सेट करें.

सही समय से सोए जागे इस से आप का स्वास्थ्य भी अच्छा होगा और बाल (baal)भी.
तो क्या करना चाहिए की लम्बे घने बालों की चाहत पूरी हो जाये.
तो चलिए समझते हैं जान लेते हैं कि क्या करने से क्या-क्या बात ध्यान रखने से हमारे बाल (baal)काले घने लंबे मजबूत और सिल्की होंगे.




