Wednesday, March 12, 2025
HomeTrendingहोली (holi)के पक्के रंग छुड़ाने के लिए ये 6 शानदार आसान टिप्स...

होली (holi)के पक्के रंग छुड़ाने के लिए ये 6 शानदार आसान टिप्स करें फॉलो

होली खेलना तो बहुत अच्छा लगता है.क्यों कि होली (holi)है ही रंगों का त्योहार.मौज मस्ती और रंग क्या ही कहने है होली के.होली के पक्के रंग लगाना बहुत ही आसान है.

holi

लेकिन इन्हें छुड़ाना बहुत ही मुश्किल है नानी याद आ जाती है इतने ज्यादा पक्के रंग होते हैं.

होली के रंग कई कई दिन तक न छूटे इसके लिए ना जाने क्या-क्या जतन करते हैं लोग.

बहुत से लोगों को यह रंग पसंद नहीं होते हैं फिर भी लगा दिया जाता है क्योंकि होली (holi)त्यौहार ही ऐसा है.

खेल लिए कूद लिए खूब मजा मस्ती की अब रंग कैसे छुड़ाया जाए.खूब रगड़ा धोया पर यह है कि छूटता ही नहीं है.

छक्के छुड़ा दिए रंग ने तो अब क्या करें तो बस चिंता ना करें न हीं ज्यादा मेहनत करें.

इस ब्लॉग में कुछ शानदार आसान से घरेलू टिप्स दिए जा रहे हैं जिन्हें आप भी आजमा कर इन पक्के रंगों से छुटकारा पा सकते हैं बड़ी आसानी से.

तो चलिए समझते हैं और जान लेते हैं कि हम होली (holi)खेलने के बाद इन रंगों को कैसे आसानी से छुड़ा सकते हैं.

बिना परेशानी के बस फॉलो कीजिए इन शानदार सरल आसान से टिप्स को…

1– होली (holi)खेलने से पहले ध्यान रखें यह बातें — सबसे पहले आप इन बातों को ध्यान से समझ लें की जो बताया जा रहा है..

वो दादी नानी और उनके भी पहले से शायद आजमाया जाता रहा होगा हमने भी आजमाया हुआ है.

तो आप भी आजमा सकते हैं इसे.होली (holi)खेलने से पहले पूरे शरीर पर बालों पर अच्छे से नारियल का तेल या सरसों का तेल लगा लें.

बहुत ही अच्छे से लगाइए फिर रंग खेलिए. बाद में यह रंग बहुत ही आसानी से छूट जाएगा.

2– दही और बेसन मदद करेगा होली के रंग छुड़ाने में– जी हां दही और बेसन को एक कटोरी में कर के मिक्स कर लें.

फिर चेहरे पर हाथ पैरों पर लगाएं.इसे आप बालों में भी लगा सकते हैं.

धीरे-धीरे से रगड़े और कुछ देर बाद सादा पानी से धो कर शैंपू साबुन लगा कर नहा लें.

20250311_111622

3– रंगों को छुड़ाएं आराम से– रंगों को ज्यादा रगड़ रगड़ कर ना छुड़ाए. इससे स्किन ड्राई हो सकती है और कट फट सकती है.

जलन कर सकती है तो रंगों को आप आराम से साबुन लगाकर स्पंज की सहायता से शरीर को मल कर जब रंगों को छुड़ाएं.

ये आसानी से छूट जाएगा और आपकी स्किन भी सेफ सॉफ्ट रहेगी कोई परेशानी नहीं होगी.

4– मुल्तानी मिट्टी और दही रंग छुड़ाएं आसानी से… होली (holi)के रंग छुड़ाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कर सकते हैं.

आप चाहे तो रंग वाली जगह पर सिर्फ मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बना कर लगा कर भी रंग हटा सकते हैं.

या फिर आप मुल्तानी मिट्टी का पाउडर ले उस में दही मिला कर मिक्स करें शरीर पर लगाएं.

कुछ देर बाद हल्के हाथों से रगड़ कर आसानी से रंग छुड़ा लें.इस से स्किन फटेगी नहीं सॉफ्ट रहेगी और रंग भी छूट जाएगा आसानी से.

20250311_111424

5– गुनगुना पानी भी मदद करेगा रंग छुड़ाने में — सारे शरीर पर गुनगुना पानी डालें.

साबुन लगायें फिर धीरे-धीरे रगड़े और थोड़ा-थोड़ा बीच में साबुन पानी दोनों का प्रयोग करें.

कुछ ही देर में रंग आसानी से आराम से छूट जाएगा और परेशानी भी नहीं होगी.

6– दही से छुड़ाएं पक्के रंग और स्किन को बचाएं — ज्यादा रगड़ने से स्किन फट भी सकती है या स्किन मुलामियत भी खो सकती है.

ऐसे में दही को रंग छुड़ाने में प्रयोग करें दही से रंग तो छूटेगा ही साथ ही स्किन भी सॉफ्ट हो जाएगी.

फटेगी नहीं जलन नहीं करेगी.एक कटोरी में दही लें और उसे अच्छे से मिक्स कर लें.

पूरे शरीर पर दही लगा कर मसाज कर के सादा पानी से नहा ले.फिर साबुन लगा कर अच्छे से नहा लें.

जिस से आप के (holi) ke पक्के रंग भी आसानी से निकल जाएंगे बिना परेशानी के.

(holi) keरंग छुड़ाने के लिए इन में से कोई भी टिप्स फॉलो करें यह आसानी से आपके रंग को हटाएंगे बिना परेशानी के.

जो आपके शरीर को सूट करें वही चीज यूज करें उसके बाद फिर से आप अपने पूरे शरीर पर नारियल तेल लगा कर हल्के हाथों से मसाज कर ले.

नारियल तेल शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है इसके प्रयोग से आपकी स्किन मुलायम रहेगी.

और कहीं कट फट गया होगा तो नारियल तेल ठंडक पहुंचाएगा और पूरे शरीर को मॉइश्चराइज करेगा.

नमी बरकरार रखेगा बहुत फायदेमंद है नारियल तेल तो रंग छुड़ाने के बाद आप किसी भी क्रीम की जगह नारियल तेल आजमा कर देखें.

Disclaimer.. यह लेख सामान्य घरेलू जानकारी पर आधारित है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments