शादी के रिश्ते को पक्का करने के लिए सगाई की जाती है.

यानी की शादी को सगाई के रूप में रिश्ता पक्का माना जाता है.

लड़का लड़की सगाई के दिन एक दूसरे को अंगूठी पहनाते हैं

सगाई की अंगूठी उल्टे हाथ की तीसरी उंगली में पहनाई जाती है.

जिस ऊँगली में सगाई की अंगूठी पहनाई जाती है,उसे रिंग फिंगर भी कहते हैं.

माना जाता है कि जिस उंगली में अंगूठी पहनाई जाती है उस उंगली की नस सीधे दिल से जुड़ी होती है.

होने वाले पति पत्नी इस कारण से दिल से जुड़ जाते हैं.

इसी कारण से सगाई की अंगूठी उल्टे हाथ की उंगली में पहनाई जाती हैं.

दिल से जुड़े होने के कारण माना जाता है कि रिश्ता मजबूती से जुड़ता है.

माना जाता है कि ऐसा करने से होने वाले वर-वधू का प्यार सदा कायम रहेगा और जीवन भर का साथ होता है.

हालांकि यह परंपरा हर जगह नहीं निभाई जाती है.

सदियों से चली आ रही इस परंपरा को आपसी रिश्ते में प्यार और मधुरता लाने के लिए अपनाया जाता है.