2025 में दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी

इस दिन माँ लक्ष्मी और गणेशजी की विधि विधान से पूजा करना शुभ फलदाई माना जाता है

तो चलिए समझते हैं और जानते हैं कि क्या है वह शुभ चीजें जो करेंगी मालामाल

1-- श्री यंत्र अब की दिवाली पूजन मे महालक्ष्मी श्री यंत्र स्थापित करें और पूजा करें और रोज ही पूजा शुरू कर दें फिर देखे चमत्कार

2-- गोमती चक्र 7 गोमती चक्र रखें और पूजा करने के बाद लाल कपड़े में बांधकर पैसा वाले स्थान पर रखें

3-- पूजा में इस बार 5 या 7 पीली कोणी रखें इसे भी पूजा के बाद लाल कपड़े मे बांध कर पैसा रखने वाले स्थान या तिजोरी में रखें

4-- चांदी का सिक्का रखे पूजा में पूजा करने के बाद इसे अपने पर्स में रखें

5-- नमक धनतेरस वाले दिन नमक जरूर खरीदे और पूजा में रखें इससे सुख और सौभाग्य बढ़ता है

7-- बताशा बताशा खरीद कर लाएं और दिवाली पूजन मे माता लक्ष्मी को बतासे का भोग लगाये इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं

Disclaimer.. यह लेख सामान्य घरेलू जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है कृपया पंडित जी से सलाह लें