गर्मी के मौसम में सभी आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं  और बाहर से मंगा कर खाते हैं

तो आज हम बाहर से ना लाकर घर पर ही एक बिस्कुट के पैकेट से बहुत टेस्टी आइसक्रीम बनाते हैं

तो चलिए देखते हैं कि हमें क्या-क्या चाहिए चार लोगों के लिए आइसक्रीम बनाने के लिए...

इस बिस्कुट के पैकेट को खोलकर दूध में डाल दें

इसमें तीन चम्मच चीनी डालें थोड़े से ड्राई फ्रूट कट कर के इसमें डाले अब सबको अच्छे से मिक्स कर ले

अब यह घोल की तरह बनकर तैयार हो गया है

आइसक्रीम वाले स्टिक बीच में डालें और प्लेट फ्रीजर में रख दें

प्लेट में मैंने इसलिए रखा है ताकि कप फ्रीजर में चिपक ना जाए क्योंकि यह कागज के हैं आप इसे बर्तन में भी जमा सकते हैं

कम से कम 7 से 8 घंटे के लिए इसे फ्रीजर में रखें रात में जमायें तो और अच्छी जमेगी

और तीन नई चीजों से आइसक्रीम बनाने के लिए visit karen... hindimulti.com पर