सभी जानते हैं कि जूस पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है

अलग-अलग बीमारियों के लिए अलग-अलग जूस बनाकर सेवन करने से कई बीमारियों को दूर करने में मदद मिलती है

तो चलिए जानते हैं और समझते हैं कि कौन-कौन सा जूस किन-किन बीमारियों में फायदा पहुंचाता है

2-- डायबिटीज की प्रॉब्लम दूर करने के लिए करेला अदरक सेब पालक जामुन का जूस पीना फायदेमंद होता है

5-- बढ़ते वजन की समस्या दूर करने के लिए नींबू ऑवला का जूस फायदा पहुंचाता है

6-- खून की कमी यानी कि एनीमिया की शिकायत दूर करने के लिए पालक चुकंदर गाजर टमाटर अनार का जूस फायदा करता है

7- तनाव होने पर केला स्ट्रॉबेरी जूस का इस्तेमाल करके देखें इसके प्रयोग से आप खुद को फ्रेश कर सकते हैं

Disclaimer-- यह लेख सामान्य घरेलू जानकारी पर आधारित कृपया जरूरत अनुसार डॉक्टर से सलाह लें