अक्सर घर में किसी न किसी को कभी ना कभी एसिडिटी की शिकायत हो जाती है

तो चलिए समझते हैं जान लेते हैं कि हम एसिडिटी को किस तरह से सही कर सकते हैं

2-- अजवाइन को पीस कर रख ले जब परेशानी महसूस हो तो खाना खाने के बाद

एक चौथाई चम्मच अजवाइन पाउडर काला नमक हींग  डालकर फाँख कर पानी पिए

5-- 20 ग्राम सौफ 10 ग्राम अजवाइन थोड़ी सी हींग काला नमक सफेद नमक मिलाकर चूर्ण बना लें खाना खाने के बाद एक चौथाई चम्मच सेवन करें

इनमें से आप कुछ भी सेवन करके अपनी एसिडिटी की समस्या को दूर कर सकते हैं

Disclaimer... यह लेख सामान्य घरेलु जानकारी पर आधारित है