तनाव कमजोरी थकान की शिकायत अक्सर विटामिन बी 12 की कमी होने पर भी होती है

अपने आप को स्वस्थ और मजबूत करने के लिए विटामिन बी 12 की पूर्ति करने के लिए अपनी डाइट में करें इन चीजों को शामिल...

1-- सबसे पहले अपने खान-पान को सही समय पर ले और खाने में हरी सब्जियों का प्रयोग करना शुरू कर दें

3-- रोज दूध दही पनीर का सेवन करना चाहिए इससे भी विटामिन बी 12 प्राप्त होता है

5-- एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर संतरा का नींबू का जूस भी विटामिन बी 12 की पूर्ति के लिए सहयोगी है

6-- अदरक ऑवला त्रिफला का सेवन करने से भी शरीर में विटामिन बी 12 की पूर्ति होती है

7-- शतावरी का पाउडर और अश्वगंधा का पाउडर भी दूध में ले सकते हैं यह भी आपके लिए फायदेमंद होगा

Disclaimer-- यह लेख सामान्य घरेलू जानकारी पर आधारित है कृपया डॉक्टर से सलाह लें