वास्तु के हिसाब से हर चीज की जगह तय की गई है
कहा जाता है कि हर चीज की जगह सही जगह पर होने पर घर का वातावरण खुशमय होता है
उन्नति और तरक्की के मार्ग खुलते हैं घर में सुख शांति आती है
इसलिए शीशा लगाने के लिए भी सही जगह निश्चित की गई है
इसलिए आप जब भी शीशा लगाएं तो इसे पूर्वी या उत्तर दिशा की दीवार पर लगाये
कहा जाता है की शीशा को पश्चिम दक्षिण दिशा में लगाने से नुकसान होता है इसलिए इस दिशा में लगाने से बचना चाहिए
टूटा शीशा घर में रखने से झगड़ा होता है इसलिए इसे तुरंत हटा दें
टेढ़ा मैड़ा नुकीला धुंधला सा शीशा लगाने से बचना चाहिए
बेडरूम में बेड के सामने भी शीशा नहीं लगाना चाहिए
शीशा को उत्तर दिशा में लगाना चाहिए क्योंकि इसका संबंध धन से होता है
शीशा लगाने की शुभ दिशा उत्तर दिशा को माना जाता है
इससे घर में सुख समृद्धि आती है तो शीशा सही दिशा में लगाएं