टमाटर का रस चेहरे को कई तरह से फायदा पहुंचाता है यह टोनर का काम करता है
यह चेहरे की सुंदरता बढ़ाता है चेहरा खूबसूरत और ग्लोइंग करता है विटामिन सी से भरपूर होता है टमाटर
1-आधा टमाटर ले बीज निकाल ले चेहरे पर 10 मिनट तक मलें या फिर इसका दो चम्मच रस निकालकर चेहरे पर रुई की सहायता से लगाएं
खुले रोम चित्र सही हो जाएंगे सूखने के बाद 20 मिनट बाद धो ले हफ्ते में तीन चार बार लगाये
2-दो चम्मच टमाटर का रस एक चम्मच शहद लेकर मिक्स कर ले
इसे चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगाये फिर चेहरा धो लें चेहरा ग्लो करेगा
3-दो चम्मच टमाटर का रस एक चम्मच गुलाब जल लेकर मिक्स करें चेहरे पर लगाएं
15 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो धो ले चेहरा साफ्ट होगा
यह टोनर का काम करता है इस हफ्ते में 3 बार भी लगा सकते हैं
4-अगर चेहरे पर तेज धूप के कारण जलन महसूस हो रही है तो...
टमाटर का दो चम्मच रस और 1 चम्मच दही मिलाकर मिक्स करके चेहरे पर लगाएं राहत मिलेगी
चेहरे को 15-20 मिनट बाद ताजा पानी से धो लें
आप टमाटर का रस रोज चेहरे पर लगा सकते हैं इससे चेहरे की गंदगी धूल मिट्टी हट जाती है चेहरा ग्लो करता है खूबसूरत और सॉफ्ट हो जाता है