हिंदू धर्म में पूजा पाठ के समय कई तरह के फूलों का प्रयोग होता है.

उसी में से एक गेंदे का फूल प्रयोग किया जाता है.

कहते हैं कि गेंदे का फूल भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी को भी प्रिय है.

गेंदे के फूल को बहुत शुभ माना जाता है और फूलों में ये फूल ज्यादा प्रयोग किया जाता है.

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गेंदे के फूल के कुछ उपाय अपना कर देखिये.

1. गेंदे के फूल के उपाय धन संबंधी समस्या दूर करते हैं.

2. बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के लिए और धन के लिए भगवान विष्णु की पूजा में गेंदे के फूल अर्पित करें.

3.गेंदे का फूल गुरु ग्रह को मजबूत करता है और परेशानियां दूर करता है.

4. घर का वास्तु दोष दूर करने के लिए घर की पूर्व उत्तर दिशा में पौधा लगायें.

5. जब भी आप अपने दरवाजे पर बंधनवार लगायें तो अशोक या आम के पत्तों के साथ गेंदे के फूल का प्रयोग भी करें.

इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनका घर में आगमन होता है.

6. हर गुरुवार को भगवान विष्णु को, हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी को गेंदे का फूल अर्पित करें.

ऐसा करना शुभ माना जाता है क्योंकि पैसों की तंगी दूर होती है और आर्थिक स्थिति सुधरती है.

7. गेंदे का फूल और कपूर का टुकड़ा लाल कपड़े में बांध कर पैसा रखने वाले स्थान पर रखें.

इससे आर्थिक परेशानी दूर होती है और धन का आगमन होता है.