अक्सर महिलाएं सोचती है कि वह चूड़ी किस दिन पहने

हर किसी को यह पता ही नहीं होता है की चूड़ी किस दिन पहनना चाहिए

ज्योतिष में चूड़ी पहनने के नियम बताए गए हैं

इसके अनुसार चूड़ियां पहनने से सुहाग बना रहता है

चूड़ी बृहस्पतिवार शुक्रवार और रविवार को पहनना अति शुभ माना जाता है

चूड़ियां हमेशा कांच की पहनना चाहिए सुहागन महिलाओं के लिए कांच की चूड़ी शुभ मानी जाती है

चूड़ी पहले सीधे हाथ में पहननी चाहिए ऐसा करना शुभ माना जाता है

सीधे हाथ में एक चूड़ी ज्यादा डालनी चाहिए चूड़ियां बराबर हाथों में नहीं पहनते हैं

चूड़ी पहन कर अपने बड़ों के या देवी मां के चरणों को छूना चाहिए उनका आशीर्वाद लेना चाहिए

चटकी टूटी हुई चूड़ियां तुरंत निकाल कर फेंक दें यह पहनना ठीक नहीं होता है

लाल और पीले रंग की चूड़ियां वैवाहिक जीवन में खुशियां लाती हैं

सुहागन स्त्रियों को चूड़ियां जरूर पहननी चाहिए