सिंदूर यानी कि कुमकुम सुहागन स्त्रियों की पहचान है
पर इसे कब सिंदूरदानी में भरना चाहिए कब लगाना चाहिए
हर किसी को यह जानकारी नहीं होती है तो चलिए जान लेते हैं
पति की लंबी आयु के लिए महिलायें मांग में सिंदूर भरती है यह प्रथा सदियों से चली आ रही है
सुहागिन स्त्रियों को सिंदूर जरूर लगाना चाहिए
खासकर सिर धोने के बाद तो सिंदूर जरूर लगाना चाहिए
सोमवार शुक्रवार और रविवार को सिंदूर जरूर लगाना चाहिए
सिंदूर को सिंदूर दानी में रविवार शुक्रवार बृहस्पतिवार के दिन भरना चाहिए यह अति शुभ माना जाता है
लाल रंग का सिंदूर शक्ति का प्रतीक है और इसे लगाना शुभ मानते है
माता पार्वती को सिंदूर अर्पित करने से सुहाग की आयु लंबी होती है ऐसा माना जाता है
माता पार्वती को सिंदूर अर्पित करने से सुहाग की आयु लंबी होती है ऐसा माना जाता है
जब आप माता पार्वती के सिंदूर लगाये तो वही सिंदूर अपनी मांग में लेकर भरे हैं
ऐसा करना अति शुभ माना जाता है और अगर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है