अक्सर लोग बाजार से गर्म मसाला लाकर सब्जी और ढेरों डिश मे यूज करते हैं

एक बार आप गरम मसाला को अपने घर में बनाकर यूज  करें आप बाहर का बना गरम मसाला लाना और खाना भूल जाएंगे

साफ और शुद्ध गरम मसाला घर पर बनाना बहुत ही आसान है और जल्दी से बन जाता है

गरम मसाला बनाने के लिए हमें यह आवश्यक सामग्री चाहिए जो आसानी से बाजार में उपलब्ध होती है

आप चाहे तो इसमें 8-10 साबुत लाल मिर्च भी मिला सकते हैं इससे इसका स्वाद और तीखापन बढ़ जाएगा

अब आप सारे मसालों को हल्का सा भून ले या फिर आप कुछ देर के लिए कड़ी धूप में भी रख सकते हैं

फिर इसे खल्लड़ या फिर मिक्सर में पीस ले और अच्छे से छानकर एक टाइट जार में भरकर रख ले

जरूरत अनुसार सब्जी या किसी भी डिश में इसे सबसे बाद में डालकर प्रयोग करें