धन की चाह के लिए अगर मां लक्ष्मी का श्री सूक्त का पाठ किया जाए तो धन की परेशानी हल होती है.
व्यक्ति की आर्थिक परेशानी समाप्त हो जाती है.
श्री सूक्त के पाठ करने के बहुत लाभ हैं.
इस पाठ को आप हर शुक्रवार को करें आप इसे रोज भी कर सकते हैं.
आर्थिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए यह बहुत प्रभावशाली पाठ माना जाता है.
इस पाठ को नियमित करने से व्यक्ति को आरोग्य प्राप्त होता है.
घर में परेशानियां खत्म होकर सुख समृद्धि आती है और व्यापार में बढ़ोतरी उन्नति होती है.
श्री सूक्त का पाठ अगर पूर्णिमा और अमावस्या के दिन किया जाए तो मन की इच्छा पूर्ण होती है और घर धनधान्य से पूर्ण हो जाता है.
इस पाठ को करने से माता लक्ष्मी खुश होती हैं गरीबी से दूर करती हैं.
जो व्यक्ति नियम से नित्य श्री सूक्त का पाठ करता है उससे माता लक्ष्मी सदा प्रसन्न रहती हैं.
उस व्यक्ति की गरीबी दूर करके धन संपदा प्रदान करती हैं
( ये आर्टिकल सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है )