हर घर में अलग-अलग तरह का तेल प्रयोग किया जाता है

लेकिन सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाला तेल सरसों का तेल है

चलिए जान लेते हैं कि सरसों के तेल के कितने फायदे हैं

1--घुटने दर्द मे सरसों का तेल फायदा पहुंचाता है सरसों तेल में अजवाइन डालकर गर्म करके घुटने पर मालिश करें

3-- बालों में सरसों तेल से मालिश करने से बाल लंबे घने मजबूत होते हैं

4-- सरसों के तेल में बनने वाले सब्जी और खाना स्वास्थय के लिए फायदेमंद मानी जाती है

5-- आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए सरसों के तेल को  तलवों में रोज मालिश करें

6-- शरीर की ड्राइनेस दूर करने के लिए सरसों के तेल से मालिश करें यह स्किन को नमी प्रदान करता है