अगर आपकी त्वचा सर्दी में बहुत ज्यादा रुखी हो जाती है तो सतर्क हो जाएं
अपनी डेली रूटीन में बदलाव करके अपनी त्वचा को रुखा होने से बचाए
1-- सर्दियों में ज्यादातर लोग गर्म पानी से नहाते हैं ज्यादा गर्म पानी से ना नहाए
2--जब भी नहाए या मुंह धोए
शेविंग
करें तो हलके गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें
3-- बार-बार साबुन का इस्तेमाल न करें इससे भी त्वचा रूखी हो जाती है
4--खूब सारा पानी पिए तनाव से दूर रहे अपने आप को हाइड्रेट रखें
5--नहाने के बाद किसी अच्छी क्रीम का या घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें
6--केमिकल युक्त प्रोडक्ट से दूर रहे प्राकृतिक चीजें अपनाएं
7--बॉडी लोशन का यूज करके भी आप अपनी रूखी त्वचा को सही कर सकते हैं
8--नारियल तेल रूखी त्वचा को सही करने का बेहद अचूक उपाय है इसे लगाकर देखें
9--खान पान ठीक करें तली भुनी चीजें और बाहर की अनहेल्दी चीजों को खाने से बचें