अगर किसी व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है तो...
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रकोप को कम करने के लिए शनि के दान करें
अच्छे से समझ ले शनि न्याय प्रिय देवता है इसलिए बुरे कर्म करने से बचें
क्योंकि शनि देव व्यक्ति को कर्म के आधार पर ही अच्छे और बुरे फल देते हैं
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए उनकी प्रिय चीजों का दान करके देखें
1-- शनिवार के दिन इन चीजों का दान करें जैसे..काले तिल काला छाता काला कपड़ा आदि
2-- शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए हर शनिवार को सरसों के तेल का दान करें
3-- अपनी सामर्थ के अनुसार अनाज का दान करें इससे भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं
4-- लोहे से बनी कोई भी वस्तु का दान करें क्योंकि लोहा शनिदेव को सबसे प्रिय है
5-- शनिवार के दिन गरीबों को उनकी जरूरत की चीज दान करें जैसे कि कंबल वस्त्र आदि
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए हर शनिवार को उनके मंत्रो का जाप करें
अच्छे कर्म करें किसी का बुरा ना करें इससे शनिदेव अच्छा फल देते हैं और प्रसन्न होते हैं