क्या हम घर में शिवलिंग रख सकते हैं.अक्सर यह सवाल शिव भक्तों के मन में अवश्य आता है.
शास्त्रों के अनुसार अंगूठे के बराबर तक का शिवलिंग घर में रखना चाहिए.
अगर आप घर में शिवलिंग रखते हैं तो यह बड़े आकार का नहीं होना चाहिए.
पारद शिवलिंग या स्फटिक शिवलिंग रखना घर में शुभ होता है.
नर्मदा नदी के पत्थर का बना शिवलिंग भी बहुत शुभ और लाभकारी माना जाता है.
शिवलिंग घर में रखने पर रोज अभिषेक और पूजा जरूर करनी चाहिए.
शिव पुराण के अनुसार घर में सिर्फ एक शिवलिंग रखना चाहिए.
अगर आपके घर में एक से ज्यादा शिवलिंग है तो किसी योग्य पंडित से सलाह लेकर उसे हटा दें.
अगर घर शिवलिंग है तो इसकी पूजा साफ सफाई का जरूर ध्यान रखें.
घर के मंदिर में शिवलिंग के साथ-साथ शिव परिवार की फोटो या तस्वीर भी रखनी चाहिए.
( यह लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है.कृपया योग्य पंडित से सलाह लेकर कार्य करें)