रूसी की समस्या बालों को नुकसान पहुंचाती है यह बालों को कमजोर करती है.

समस्या ज्यादा होने पर यह कपड़ों में गिरने लगती है. कपड़ों में गिरी दिखती है तो खराब लगती है.

रूसी की समस्या में बाल कमजोर हो जाते हैं और गिरने लगते हैं.

इसे आप घरेलू उपाय अपनाकर भी ठीक कर सकते हैं.

सिर धोने से पहले नारियल तेल में नींबू का एक चम्मच रस मिलाकर बालों में लगाएं आधा घंटा बाद सिर धो लें.

 दही बेसन मिलाकर बालों में लगाएं हल्के हाथों से लगा कर रगड़ लें.कुछ देर बाद सिर धो लें.

दो बड़े चम्मच दही लेकर फैट ले फिर बालों में लगा ले आधा घंटा बाद सिर धोने से भी रूसी खत्म होती है

मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगोकर इसका पेस्ट बनाकर कुछ देर के लिए सिर में लगाकर छोड़ दें. आधे घंटे बाद सिर धो लें.

नारियल तेल में कपूर पीसकर मिला लें.इसे लगाते रहने से भी रूसी की समस्या दूर होती है.

रीठा शैंपू या रीठा के पानी से सिर धोने से भी यह समस्या समाप्त होती है

रात में सोने से पहले सरसों के तेल की मालिश करें फिर सुबह सिर धो लें. हफ्ते में दो-तीन बार लगाने से रूसी की समस्या हल हो जाती है.

इन उपायों से रूसी की समस्या समाप्त हो जाती है बाल मुलायम और सिल्की  हो जाते हैं