लेकिन इसे घर को तनाव और परेशानियों से मुक्त करने के लिए यूं भी प्रयोग कर सकते हैं

घर में रोज तेज पत्ता जलाने के ढेरों फायदे होते हैं तो चलिए जानते हैं कि तेजपत्ता रोज जलाने के कितने सारे फायदे हैं...

2-- इसके धुएं और सुगंध से वातावरण शुद्ध और सुगंधित हो जाता है

3-- इसे रोज जलाने से स्वास्थ्य संबंधी सांस संबंधित परेशानियों में लाभ मिलता है

5-- इससे संक्रमण से बचाव होता है मच्छरों से भी बचाव होता है बीमारियां दूर होती हैं

एक या दो तेज पत्ता और एक टुकड़ा कपूर एक कटोरी में या फिर मिट्टी के सकोरे में रखकर इसे जलाएं

कुछ देर इसे ऐसे ही रखा रहने जब तक की पूरा जल न जाए इसकी महक से घर का वातावरण फ्रेश हो जाएगा जिससे आप रिलैक्स महसूस करेंगे

Disclaimer-- यह लेख सामान्य घरेलु जानकारी पर आधारित है