रिश्ते बिना इंसान अधूरा है रिश्ते जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है

अगर आप रिश्तो की चाहत रखते हैं तो इन्हें समझे  इनकी इज्जत करें

कभी किसी के बारे में दूसरे से सुनकर उसके प्रति अच्छी या बुरी धारणा कभी ना बनाएं

खासकर जब जब उसे आप जानते भी ना हो या फिर जानते हो तो बहुत थोड़ा या ठीक से नहीं

सिर्फ किसी के कहने मात्र से अपना व्यवहार किसी के प्रति खराब ना करें

सौ में से एक ही व्यक्ति होगा जो दूसरों के बारे में अच्छा बोले या अच्छा बताएं

आप सिर्फ किसी के प्रति सिर्फ बुराई ही सुनेंगे

अक्सर बात कही कुछ जाती है सुनी कुछ जाती है

कही कुछ जाती है और बाद में वह कुछ और बताई जाती है

खुद बिना समझे किसी के प्रति अच्छी बुरी सोच न बनाएं देखे जाने समझे तब कुछ सोचे

रिश्ते अक्सर दूसरे के कहने पर ही टूटते हैं किसी ने कहा हमने सच माना और सब बदल गया

सोच बदली वो बातें नहीं रही दिल में प्यार सम्मान की पहले जैसी

अपने दिमाग का इस्तेमाल करें आंख कान खुली रखें

रिश्तो की अहमियत समझे अपने-अपने होते हैं आप  शुरू करके देखें सामने वाला भी जरूर शुरुआत करेगा