किचन हमारे घर का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है
ऐसे में अगर किचन में वास्तु दोष है तो परेशानी उठानी पड़ती हैं
वास्तु के अनुसार अगर हम कुछ चीजों का ध्यान रखें तो हमारी परेशानियां दूर होगी
साथ-साथ हमें धन का लाभ भी प्राप्त होगा
तो चलिए समझते हैं कि क्या ऐसा करें कि धन ही धन हो और परेशानियां न हो
1-- रसोई घर में नमक कभी खत्म न होने दें नमक चावल चीनी शुक्र ग्रह का कारक है शुक्र हमें धन संपत्ति ऐश्वर्य देता है
2-- हल्दी भी खत्म नहीं होनी चाहिए आपके किचन में बृहस्पति ग्रह का कारक हल्दी धन लाभ कराता है
3-- तुलसी का पौधा भी किचन में रखना शुभ माना जाता है इससे आर्थिक स्थिति अच्छी होती है
4-- वास्तु दोष दूर करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान सही जगह पर दक्षिण पूर्व में रखे वास्तु सही तो धन सही
5-- बाथरूम को किचन से दूर बनवाएं ताकि रसोई मे वास्तु दोष उत्पन्न ना हो धन की आवक बनी रहे
Disclaimer-- यह लेख सामान्य घरेलू जानकारी पर आधारित है
CHECK OUT OUR OTHER ARTICLES ON www.hindimulti.com