रसोई यानी कि किचन हमारे घर का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है.

महिलाओं का ज्यादा समय किचन मे ही बीतता है.

माना जाता है कि रसोई में माता अन्नपूर्णा का वास होता है.

इसलिए रसोई में इन 7 बातों का ध्यान अवश्य रखें.

1-- खाना हमेशा साफ बर्तन मे परोसें.

2-- किसी के झूठे बर्तन में दूसरों को खाना ना देना.

3--भोजन को झूठे हाथों से ना छुए ना परोसें.

4-- कोई भी झूठी चीजें खाना बनाने वाली स्लिप पर ना रखें.

5-- खाने पीने का कोई भी सामान रात में खुला ना छोड़े हमेशा ढक कर रखे हैं

6--जब पूरा घर भोजन कर ले तो रसोई साफ करें.

7--झूठे बर्तन रात में साफ करके सोयें सुबह के लिए ना छोड़े.

ऐसा करने से घर में माता अन्नपूर्णा का वास होता है और घर में अन्न धन की कमी नहीं होती है.