नवग्रह का व्यक्ति के जीवन में बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है

इन ग्रहों का हमारे जीवन में सुख दुख से संबंध होता है

नवग्रह को प्रसन्न करने के लिए नवग्रह की पूजा करें ऐसा करने से जीवन में सुख शांति आती है

नवग्रह सूर्य चंद्र मंगल बुध बृहस्पति शुक्र शनि और राहु केतु माने जाते हैं

अपनी कुंडली दिखाकर नवग्रह को मजबूत करने के लिए नवग्रह के हवन पूजा आदि करें

इससे यह मजबूत होते हैं और अच्छा फल प्रदान करते हैं

सूर्य को अर्ध्य दें चन्द्रमा को प्रसन्न करने के लिए सफेद चीजों का दान करें

मंगल को मजबूत करने के लिए गुड का दान करें

बुद्ध को मजबूत करने के लिए गाय को हरा चारा खिलाएं

बृहस्पति को मजबूत करने के लिए गुरु ग्रह की सेवा करें पीले रंग के कपड़े पहने

शुक्र को मजबूत करने के लिए सफेद कपड़े चावल आदि का दान करें श्वेत वस्त्र पहने इत्र लगायें

शनि को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा शनि चालीसा का पाठ करें

राहु केतु की स्थिति मजबूत करने के लिए साफ सुथरे रहें

घर में साफ सफाई रखें और खाली पेट तुलसी के पत्ते चबाएं